
बिहार सरकार पटना मेट्रो के काम का विस्तार करने जा रही, मुजफ्फरपुर-दरभंगा-भागलपुर और गया में 2025 से काम शुरू
पटना बिहार सरकार पटना मेट्रो के काम को और आगे बढ़ाने यानी विस्तार करने जा रही है। पटना एयरपोर्ट और तख्त हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा को मेट्रो से जोड़ा जाएगा। इसके लिए जल्द ही डीपीआर बनेगा। अगले साल जुलाई तक पटना में मेट्रो दौड़ाने का लक्ष्य है। सबसे पहले मलाही पकड़ी से न्यू आइएसबीटी तक मेट्रो…