फरीदाबाद में भीषण सड़क हादसा, स्कूल बस समेत चार वाहनों की टक्कर, महिला की मौत

फरीदाबाद
फरीदाबाद में बुधवार सुबह 6 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। दरअसल, अनखीर रोड सेक्टर-21 सी रेड लाइट के पास स्कूल बस, ट्रक और दो गाड़ियों समेत 4 वाहनों की टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार महिला की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए हैं। हादसे में सभी गाड़ियां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। एक्सीडेंट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके बाद हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार सुबह 6 बजे की अनखीर रोड सेक्टर-21 सी रेड लाइट के पास डस्ट से भरा ट्रक अनखीर मोड से बडखल की तरफ आ रहा था। सेक्टर-21 सी की रेड बत्ती पर पहले ट्रक ने एक कार को टक्कर मारी, जिसके बाद ट्रक ने दूसरे रोड पर जाकर स्कूल बस और बोलेरो पिकअप गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद ट्रक खुद भी पलट गया। इस हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। इस हादसे में रोड पर लगी रेड लाइट का पिलर भी टूटकर रोड पर गिर गया। हादसे में कार सवार महिला घायल हो गई, जिसको अस्पताल लेकर जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से एक एक करके क्षतिग्रस्त वाहनों को रोड़ से हटाया। जिसके बाद रोड पर ट्रैफिक सुचारू रूप से चल सका। वाहनों को रोड़ से हटाने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है। गनीमत ये रही कि स्कूल बस में कोई बच्चा मौजूद नहीं था। जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पंजाब में बढ़ी सख्ती, राज्य भर में यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों पर बड़े स्तर पर कार्रवाई शुरू

पंजाब
पंजाब के वाहन चालकों के लिए खास खबर है। दरअसल, राज्य भर में ट्रैफिक पुलिस ने राज्य भर में यातायात नियमों का पालन न करने वाले ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ  सख्ती से अभियान शुरू किया, जिसमें ओवरलोड व बिना दस्तावेज वाले ऑटो-ई-रिक्शा पर कार्रवाई की गई।

इसी के तहत जिला बठिंडा में कार्रवाई करते हुए 2 दर्जन से अधिक वाहनों को बाऊंड किया और दर्जनों के चालान काटे। अधिकारियों के अनुसार यह अभियान आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने 3 दर्जन से अधिक ऑटो और ई-रिक्शा के चालान काटे। 7 ऑटो और 20 ई-रिक्शा को बिना आर.सी .और दस्तावेजों के पकड़ा गया और बाऊंड किया गया। ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज गुरमीत सिंह ने कहा कि दूसरी ओर ओवरलोडिंग करने और ट्रैफिक बाधित करने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि कुछ ऑटो डीलर बिना दस्तावेज और लाइसैंस की जांच किए 5 हजार रुपए में किस्तों पर ऑटो बेच रहे हैं। डीलर आर.सी. और अन्य दस्तावेजों की जिम्मेदारी लेते हैं, लेकिन उन्हें पूरा नहीं करते, जिससे चालक नियमों का उल्लंघन करने को मजबूर हो जाते हैं।

उन्होंने कहा कि जल्द इस मुद्दे पर उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर डीलरों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। वहीं ऑटो चालकों के प्रतिनिधि मलकीत सिंह ने बताया कि बाहरी राज्यों से हजारों लोग ई-रिक्शा लेकर शहर में आ रहे हैं, जिससे सवारियों को लेकर झगड़े बढ़ रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि शहर में ई-रिक्शा की संख्या को नियंत्रित किया जाए और नियमों का कड़ाई से पालन करवाया जाए। उन्होंने कहा कि शहर में रोजगार के साधनों की कमी है। थर्मल प्लांट, वर्धमान फैक्टरी और स्पिन मिलें बंद होने के कारण मजदूरों ने ऑटो रिक्शा चलाना शुरू कर दिया है। इसके अलावा कई लोगों ने लोन लेने के लिए अपने वाहन की आर.सी. गिरवी रखी हुई है, जिससे आर.टी.ओ. दफ्तर में हजारों केस लंबित हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि नए उद्योग स्थापित किए जाएं, ताकि बेरोजगारी की समस्या का समाधान हो सके। गौर हो कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए ट्रैफिक पुलिस की यह कार्रवाई महत्वपूर्ण कदम है। हालांकि ऑटो चालकों की परेशानियों को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। प्रशासन और ऑटो चालकों के बीच समन्वय बनाकर ही इस समस्या का स्थायी समाधान निकाला जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने 20 जिलाध्यक्षों को बदला

पटना

बिहार विधानसभा चुनाव में मजबूती से उतरने के लिए कांग्रेस अपनी तैयारियों में कमी नहीं रखना चाहती है। 18 मार्च को कांग्रेस ने अपने प्रदेश अध्यक्ष को बदल दिया था। अब नए प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार राम की तैनाती की 14 दिन के अंदर ही कई जिलों के जिलाध्यक्ष बदल गए। जिन जिलाध्यक्षों पर काम नहीं करने का आरोप लगा था, उन्हें हटा दिया था। इस तरह कुल 20 नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की गई है। खास बात यह है कि कांग्रेस ने गया और कटिहार में दो-दो कार्यकारी अध्यक्ष बनाए हैं।

पटना में इन्हें मिली जिम्मेवारी
इधर, पटना शहर इकाई के जिलाध्यक्ष शशिरंजन चुने गए हैं। वहीं रंजीत कुमार को कार्यकारी जिलाध्यक्ष चुना गया है। इसी तरह पटना ग्रामीण एक के जिलाध्यक्ष सुमित कुमार सन्नी को बनाया गया है। वहीं उदय चंद्रवंशी को कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गई है। पटना ग्रामीण दो के जिलाध्यक्ष गुरुजीत सिंह होंगे। वहीं नीतू निशाद को कार्यकारी जिलाध्यक्ष बनाया गया है।

महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने जारी किया लेटर
इस फेरबदल की घोषणा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से की गई है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। विज्ञप्ति में जिला कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों की सूची भी जारी की है। कांग्रेस ने बिहार में जातीय समीकरण ध्यान में रखते हुए यह फेरबदल किया है। पार्टी का दावा है कि यह नियुक्ति बिहार में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पार्टी को उम्मीद है कि नए अध्यक्ष अपने-अपने जिलों में पार्टी को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।

पढ़िए, जिला कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों की सूची
    अररिया: साद अहमद
    दरभंगा: दयानंद पासवान
    पूर्वी चंपारण: एर. शशि भूषण राय
    गोपालगंज: ओम प्रकाश गर्ग
    कटिहार: सुनील यादव, गुलाम शाहिद (कार्यकारी अध्यक्ष), सौरभ कुमार (कार्यकारी अध्यक्ष)
    किशनगंज: इमाम अली, शाहिबुल अख्तर (कार्यकारी अध्यक्ष)
    मधेपुरा: सूर्यनारायण राम
    मधुबनी: सुबोध मंडल
    मुजफ्फरपुर: अरविंद मुकुल
    पूर्णिया: बिजेंद्र यादव
    सहरसा: मुकेश झा, तारणी ऋषिदेव (कार्यकारी अध्यक्ष)
    समस्तीपुर: अबू तमीम
    सारण: बाचु प्रसाद बिरु
    शिवहर: नूरी बेगम
    सीतामढ़ी: रकतू प्रसाद
    सीवान: सुशील कुमार यादव
    सुपौल: सूर्यनारायण मेहता, राम नारायण पी डी गुप्ता (कार्यकारी अध्यक्ष)
    वैशाली: महेश पी डी राय, अक्षय शुक्ला (कार्यकारी अध्यक्ष)
    पश्चिम चंपारण: परमोद सिंह पटेल
    औरंगाबाद: राकेश कुमार सिंह (सिलार), महानंदा यादव (कार्यकारी अध्यक्ष)
    अरवल: धनंजय शर्मा
    बांका: कंचना सिंह
    बेगूसराय: अभय कुमार सर्जेंट
    भागलपुर: परवेज जमाल
    भोजपुर: अशोक राम
    बक्सर: डॉ. मनोज कुमार पांडे
    गया: संतोष कुमार कुशवाहा, शहाबुद्दीन रहमानी (कार्यकारी अध्यक्ष), उदय मांझी (कार्यकारी अध्यक्ष)
    जहानाबाद: इश्तियाक आजम, राम परवेश ठाकुर (कार्यकारी अध्यक्ष)
    जमुई: अनिल कुमार सिंह, पुरुषोत्तम तांती (कार्यकारी अध्यक्ष)
    कैमूर: राधे श्याम कुशवाहा
    खगड़िया: अविनाश कुमार अविनाश, राजकिरण ठाकुर (कार्यकारी अध्यक्ष)
    लखीसराय: अमरेश कुमार अनीस, अरविंद कुमार (कार्यकारी अध्यक्ष)
    मुंगेर: अशोक पासवान, मोहम्मद इनामुल हक (कार्यकारी अध्यक्ष)
    नालंदा: नरेश अकेला
    नवादा: सतीश कुमार
    पटना टाउन: शशि रंजन, रंजीत कुमार (कार्यकारी अध्यक्ष)
    पटना ग्रामीण 1: सुमित कुमार सनी, उदय कुमार चंद्रवंशी (कार्यकारी अध्यक्ष)
    पटना ग्रामीण 2: गुरुजीत सिंह, नीतू निषाद (कार्यकारी अध्यक्ष)
    रोहतास: अमरेन्द्र पांडे
    शेखपुरा: प्रभात कुमार चंद्रवंशी, रोशन कुमार (कार्यकारी अध्यक्ष)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जमशेदपुर में भीषण सड़क हादसा, ऑटो और बाइक में टक्कर, 3 लोगों की मौत, 6 घायल

जमशेदपुर

झारखंड के जमशेदपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया है जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हो गए हैं। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मामला जिले के पारडीह रोड स्थित फदलोगोड़ा के पास का है। बताया जा रहा है कि ऑटो में सवार होकर 6 लोग एक शादी समारोह में जा रहे थे। इस दौरान बाइक और ऑटो में जोरदार टक्कर हो गयी जिसमें ऑटो में सवार 12 वर्षीय चांदनी परवीन, 38 वर्षीय व्यक्ति और बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हो गए हैं। आनन-फानन में घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं, हादसे के बाद मृतकों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सांसद शंकर लालवानी की बढ़ी मुश्किलें, निर्वाचन शून्य करने की याचिका हाईकोर्ट में दायर

इंदौर
 मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ में इंदौर सांसद शंकर लालवानी के मामले पर मंगलवार को सुनवाई हुई. दरअसल, इंदौर सांसद के खिलाफ पिछले साल एक चुनाव याचिका दायर की गई थी. इंदौर से दूसरी बार निर्वाचित हुए सांसद शंकर लालवानी के खिलाफ सेना से रिटायर्ड धर्मेन्द्र सिंह झाला ने ये याचिका दायर की थी. इस याचिका में धर्मेंद्र सिंह झाला ने अपना नामांकन गलत तरीके से रिजेक्ट किए जाने के आरोप लगाते हुए वर्तमान सांसद लालवानी का निर्वाचन शून्य कराने की मांग की थी.
दो सप्ताह बाद फिर होगी सुनवाई

इंदौर हाई कोर्ट में इंदौर सांसद शंकर लालवानी का निर्वाचन शून्य घोषित करने के मामले पर सुनवाई हुई. इस दौरान कोर्ट ने अन्य पक्षों को सुनने की बात कही है और इस पूरे मामले में दो सप्ताह बाद फिर सुनवाई होगी. वहीं सांसद शंकर लालवानी की ओर से भी कोर्ट में एक आवेदन लगाया गया है.

याचिकाकर्ता ने लगाए ये आरोप

बता दें कि याचिकाकर्ता धर्मेंद्र सिंह झाला ने 2024 लोकसभा चुनाव के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में इंदौर लोकसभा क्षेत्र से नामांकन फॉर्म भरा था. उन्होंने याचिका में कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी ने उनका नाम गलत तरीके से प्रत्याशियों की सूची से बाहर कर दिया था. उन्होंने आरोप लगाए कि नाम वापसी के फॉर्म पर उनके हस्ताक्षर नहीं थे और फॉर्म पर पिता का नाम भी अलग था.

याचिकाकर्ता ने आगे कहा, '' मैंने नामांकन वापस लिया ही नहीं. बावजूद इसके, मेरा नाम प्रत्याशी की सूची से बाहर कर दिया गया.'' इसके साथ ही याचिकाकर्ता ने कोर्ट के समक्ष विभिन्न तरह के तर्क भी दिए, जिसपर कोर्ट ने सुनवाई की.

याचिका खारिज करने की मांग

कोर्ट के समक्ष सांसद शंकर लालवानी की ओर से अधिवक्ता मनोज द्विवेदी ने भी एक आवेदन प्रस्तुत किया है. इसमें यह मांग की गई है कि धर्मेंद्र सिंह झाला द्वारा दायर की गई याचिका चलने योग्य नहीं है, इसे निरस्त किया जाए. फिलहाल कोर्ट ने इस पूरे मामले में सुनवाई कर याचिकाकर्ता से इस संबंध में अन्य तथ्यों पर दो सप्ताह में जवाब मांगा है.

कौन हैं शंकर लालवानी?

शंकर लालवानी इंदौर के लोकप्रिय नेता हैं, जिनके नाम सबसे ज्यादा वोटों से जीतने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. लोकसभा चुनाव 2024 में शंकर लालवानी ने मध्य प्रदेश की इंदौर लोकसभा सीट से 10 लाख से ज्यादा वोटों से जीतकर इतिहास रच दिया था. यहां से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने नामांकन वापिसी के आखिरी दिन अपना नाम वापस ले लिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोनीपत में ड्राइवरों से अवैध वसूली कर रहे 2 ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को किया सस्पेंड, जांच के आदेश

सोनीपत
सोनीपत में ड्राइवरों से अवैध वसूली कर रहे 2 ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। जिनमें एरिया इंचार्ज और अन्य पुलिसकर्मी शामिल है। ड्राइवरों को चालान का भय दिखाकर पैसे लेने वाले कर्मचारियों का वीडियो वायरल होने के बाद यह विभाग द्वारा कार्रवाई की गई है। मामले का बाद इसकी जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार सोनीपत में ट्रैफिक पुलिस के एरिया इंचार्ज राजवीर और हवलदार विक्की हाइवे पर भारी वाहनों के चालकों को बड़े चालान का डर दिखाकर अवैध वसूली करते थे। ड्राइवरों के पास सभी दस्तावेज होने के बाद भी चालान का डर दिखाकर पैसे ऐंठते थे। पैसे लेने का किसी ने विडियो बना लिया। जिसके सामने आने के बाद दोनों को सस्पेंड कर जांच के आदेश दे दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘जाट’ का नया गाना ‘Touch Kiya’ हुआ रिलीज, उर्वशी रौतेला के आइटम सॉन्ग पर मिले नकारात्मक रिएक्शन

मुंबई

सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्टारर फिल्म 'जाट' 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली है और इसमें अब बहुत कम समय ही बाकी हैं। बैसाखी के मौके पर इसे थिएटर्स में उतारा जाएगा। ट्रेलर पहले ही जारी किया जा चुका है और अब इसका एक नया गाना आया है, जो सुर्खियां बटोर रहा है। क्योंकि इसमें कोई और नहीं, बल्कि 'दबिड़ी दबिड़ी' फेम उर्वशी रौतेला हैं। उनका आइटम सॉन्ग है, जिस पर लोग रिएक्ट कर रहे हैं।

फिल्म 'जाट' को गोपीचंद ने डायरेक्ट किया है। मैत्री प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म का गाना Touch Kiya आउट हुआ है, जिसमें उर्वशी रौतेला अपने हुस्न का जादू बिखेरने की कोशिश कर रही हैं। हालांकि लोग उनके इस गाने और डांस मूव्स पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और अश्लील-घटिया बता रहे हैं। 4:15 मिनट के इस गाने को Zee म्यूजिक कंपनी के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है, जिसे 1 घंटे में सिर्फ 80 हजार व्यूज मिले हैं।

उर्वशी रौतेला का 'टच किया' गाना आउट

गाने में रणदीप हुड्डा नजर आ रहे हैं, जिनसे सामने ये परफॉर्मेंस चल रही है। वहीं, विनीत इस गाने में उर्वशी के साथ दिखाई दे रहे हैं। हालांकि ये BTS वीडियो भी है, जिसमें शूटिंग के हिस्से भी देखने को मिले हैं। अब इस गाने में एक्ट्रेस को देखकर लोगों ने काफी कुछ कहा है। एक ने लिखा, 'छी कितना गंदा गाना और गंदा डांस है।' एक ने लिखा, 'ये डांस करते हुए कितनी बेकार लगती है, जिसकी कोई हद नहीं।' एक ने लिखा, 'क्या घटियापन है।' एक ने लिखा, 'इतना गंदा डांस। ये डांस के नाम पर क्या हो रहा है।'

फिल्म 'जाट' के लिए रणदीप हुड्डा की मेहनत

सनी देओल फिल्म 'जाट' का ये पहला गाना है, जिसके बोल लोगों को पसंद नहीं आए। हालांकि इसमें विलेन बने रणदीप ने काफी मेहनत की है। उन्होंने रणतुंगा के किरदार के लिए अपनी आवाज बदली है और वजन भी बढ़ाया है। इतना ही नहीं, उन्होंने खतरनाक दिखने के लिए बाल भी बढ़ाए हैं। वहीं, सनी देओल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि बॉलीवुडवालों को साउथ के प्रोड्यूसर्स से सीख लेनी चाहिए। क्योंकि उनकी फिल्मों में भारत दिखाई देता है। उन्होंने इशारा किया था कि वह आने वाले समय में साउथ में जाकर बसना चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

महुआ बीनने के लिए गई महिला पर बाघ ने हमला किया, हुई मौत, वन विभाग ने सुरक्षा के लिए दिए आश्वासन

उमरिया
 बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पंपदा रेंज अंतर्गत कुशवाहा कोठिया गांव के पास बाघ के हमले में एक महिला की मौत हो गई है। सुबह 9 हुई इस घटना के बाद गांव के लोग आक्रोशित हो गए हैं। बताया गया है कि बाघ ने उस समय महिला पर हमला किया जब वह महुआ बीन रही थी।

बाघ के हमले में मरने वाली महिला का नाम रानी सिंह पति ओमप्रकाश सिंह गोड़ उम्र 27 साल निवासी कुशमाहा कोठिया बताया गया है। घटना के समय महिला घर के बगल में सुबह 9 बजे महुआ बीन रही थी। इसी दौरान अचानक बाघ ने हमला कर दिया जिससे महिला की मौत हो गई।

गांव के नजदीक बाघ

बताया गया है कि जंगल के बीच बसे इस गांव के काफी नजदीक बाघ घूम रहा है। बाघ झाड़ियां में छिपा हुआ था और उसकी नजर आसपास थी। जब रानी महुआ बीनने के लिए झुकी तो बाघ ने उसे भी जानवर समझ लिया और उसके ऊपर हमला कर दिया।

बाघ ने महिला की गर्दन दबोच ली, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। महिला को चीखने चिल्लाने का भी अवसर नहीं मिल पाया। लेकिन आसपास मौजूद लोगों ने महिला पर बाघ को हमला करते हुए देख लिया था, जिससे उन लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। परिणाम स्वरूप बाघ महिला को मारने के बाद वहां से भाग गया।

ग्रामीणों में दहशत

गांव के इतने नजदीक बाघ के होने की वजह से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों से सुरक्षा की व्यवस्था करने की मांग की है। गांव के लोगों का कहना है कि बाघ को यहां से हटाया जाए अन्यथा वह फिर किसी पर हमला कर सकता है।

गांव के लोगों का कहना है कि इन दिनों महुआ गिर रहा है और ग्रामीण महुआ बीनने जाएंगे ही। क्योंकि वे वनोपज पर वह निर्भर हैं। वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाया है कि वह जंगल के ज्यादा अंदर ना जाएं। साथ ही वन विभाग के अधिकारियों ने सुरक्षा के लिए बाघ को जंगल के अंदर हांकने का आश्वासन भी दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पानीपत में 183 जाली स्कूल चल रहे हैं, जिनके पास शिक्षा विभाग से मान्यता नहीं, लिस्ट हुई जारी, अभीभावक दे ध्यान

पानीपत
हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा के जिले पानीपत में 183 जाली स्कूल चल रहे हैं, जिनके पास शिक्षा विभाग से मान्यता नहीं है। इनमें 54 प्राइमरी (प्लेवे से 5वीं तक) और 129 मिडिल (5वीं से 8वीं तक) स्कूल शामिल हैं।

पानीपत शिक्षा विभाग ने इन स्कूलों की लिस्ट जारी करते हुए कहा है कि ये स्कूल सरकारी मानकों को पूरा नहीं करते और अवैध हैं। इन स्कूलों में पढ़ाई करने वाले बच्चों के प्रमाणपत्र भी अवैध माने जाएंगे। हालांकि, विभाग ने इन अवैध स्कूलों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई करने के बजाय अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों का एडमिशन इन स्कूलों में न कराएं। अगर ये स्कूल बच्चों का दाखिला करते हैं, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इन स्कूलों के खिलाफ होगी कार्रवाई
कुछ स्कूलों में तो मान्यता से ज्यादा कक्षाओं में दाखिला भी दिया जा रहा है। उदाहरण के तौर पर, ऐसे स्कूल जो केवल 5वीं तक मान्यता प्राप्त हैं, वे 8वीं तक के बच्चों को एडमिट कर रहे हैं। ऐसे स्कूलों के खिलाफ भी विभाग कार्रवाई करेगा और ब्लॉक स्तर पर टीमें गठित की गई हैं। इसके अलावा, जिले के कई CBSE स्कूलों में दाखिले के लिए कंपीटिशन हो रहा है, और इन स्कूलों ने विद्यार्थियों को आकर्षित करने के लिए स्कॉलरशिप का झांसा देना शुरू किया है, जिससे माता-पिता अपने बच्चों का एडमिशन करवा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आज विराट कोहली के पास एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा, 13 हजार रन पूरा करने के करीब

नई दिल्ली
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलरु के स्टार बल्लेबाज विराट कहोली आईपीएल 2025 में शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने अपने पहले ही मैच में नाबाद 59 रन की पारी खेली थी और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी जारी फॉर्म को देखते हुए फैंस को उम्मीद है कि अनुभवी बल्लेबाज टूर्नामेंट के आगे के मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन करेगा। आरसीबी ने अपने शुरुआती दोनों मैच जीते हैं। आरसीबी की टीम अपना तीसरा मुकाबला बुधवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेगी। इस मैच के दौरान विराट कोहली के पास एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा।

टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दिग्गज क्रिस गेल के नाम है। गेल ने 2005 से 2022 तक 463 मैचों में 14562 रन बनाए हैं। उन्होंने 22 शतक भी लगाए हैं। टी20 क्रिकेट में 13 हजार या उससे अधिक रन सिर्फ चार बल्लेबाजों ने बनाए हैं, इस लिस्ट में आज विराट कोहली का नाम भी जुड़ सकता है। कोहली को टी20 क्रिकेट में 13 हजार रन पूरा करने के लिए सिर्फ 24 रन चाहिए।

विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में 2007 से अभी तक 401 मैचों में 12976 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने नौ शतक और 98 अर्धशतक लगाए हैं। वह टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज हैं। उनके आगे कीरोन पोलार्ड (13537), शोएब मलिक (13557), एलेक्स हेल्स (13610) और क्रिस गेल (14562) हैं।

विराट कोहली वनडे में सबसे तेज 10 हजार रन पूरा करने वाले बल्लेबाज हैं। इसके अलावा टी20 और टेस्ट में उनके नाम कई बड़े रिकॉर्ड हैं। एक समय कोहली टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी थे। उन्होंने पिछले साल खेल के सबसे छोट प्रारूप से संन्यास ले लिया था। उन्होंने 125 मैचों में 4188 रन बनाए थे। विराट आईपीएल के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे हैं और टी20 लीग में 8000 से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *