सभी पात्र हितग्राहियों को मिले खाद्यान्न, खाद्य मंत्री ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा दिये निर्देश

भोपाल
मूंग और उड़द के भण्डारण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से राज्य स्तरीय दल भण्डारित मूंग और उड़द की गुणवत्ता की जाँच करेगा। निर्धारित मानकों से खराब गुणवत्ता पाये जाने एवं ई-उपार्जन पोर्टल पर दर्ज मात्रा से भिन्न मात्रा पाये जाने पर संबंधित वेयर हाउस संचालक और जिम्मेदार अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाये। भण्डारण में किसी भी प्रकार समस्या नहीं आनी चाहिए। किसानों का हित सर्वोपरि है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने यह निर्देश बुधवार को मंत्रालय में विभागीय योजनाओं की समीक्षा के दौरान दिये।

किसी भी हालत में उपभोक्ता को परेशानी नहीं हो
मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि सभी पात्र हितग्राहियों को उचित मूल्य दुकानों से खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उपभोक्ता का यदि बायोमैट्रिक नहीं है तो आधार से जुड़े मोबाइल में ओटीपी से भी खाद्यन्न उपलब्ध कराया जाये। इसके अतिरिक्त बुजुर्ग उपभोक्ता द्वारा नामिनी बनाये गये व्यक्ति को भी खाद्यान्न दिया जा सकता है। इन सुविधाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। उपभोक्ताओं के मोबाइल में इस संबंध में मैसेज भी करें। किसी भी हालत में उपभोक्ता को परेशानी नहीं होनी चाहिए। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि जो उपभोक्ता लगातार 6 महिने से राशन नहीं ले रहे हैं उनके नाम राशन दुकान के बाहर चस्पा करें। इसके बाद भी यदि उपभोक्ता नहीं आते हैं तो उनका नाम सूची से हटाने की कार्रवाई करें। मुख्यमंत्री अन्नदूत योजना में समय-सीमा में वाहन क्रय करने की कार्रवाई करें। वन-नेशन-वन राशन कार्ड योजना का क्रियान्वयन बेहतर तरीके से करें। पाइप लाइन से गैस आपूर्ति की नियमित समीक्षा करें। वेयर हाउस और सार्वजनिक वितरण प्रणाली के निजी गोदामों के लंबित भुगतानों के संबंध में जरूरी कार्रवाई करें।

अधिकारियों-कर्मचारियों को दें उच्च पद का प्रभार
मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि अन्य विभागों की तरह खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग में भी अधिकारियों-कर्मचारियों को उच्च पद का प्रभार दें, जिससे विभागीय कार्यों में तेजी आये। कर्मचारियों के लंबित एरियर्स का भुगतान भी सुनिश्चित करें।मंत्री श्री राजपूत ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना, फोर्टिफाइट चावल के वितरण, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना सहित अन्य योजनाओं की विस्तृत समीक्षा कर जरूरी निर्देश दिये। उन्होंने प्रचार-प्रसार के मद का सदुपयोग करने के निर्देश भी दिये। बैठक में प्रमुख सचिव खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण श्रीमती रश्मि अरूण शमी, आयुक्त श्री रवीन्द्र सिंह, प्रबंध संचालक नागरिक आपूर्ति निगम श्री पी.एन. यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *