डिंडौरी
पुलिस अधीक्षक डिंडौरी श्रीमती वाहिनी सिंह ने बताया कि थाना बजाग अंतर्गत 17/07/2024 को सूचनाकर्ता संतोष मरावी पिता बुधराम मरावी उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम तेलियापानी थाना कुकदुर जिला कबीरधाम (छ.ग.) ने रिपोर्ट लेख कराया कि उसके पिता 14/07/24 को घर से धुरकुटा लोहे के कास्तगारी समान पर धार लगवाने गये थे, जो वापस नहीं आये। तलाश करने पर उनकी लाश धुरकुटा के बंजारी घाट के जंगल में मिली, इसकी रिपोर्ट पर थाना बजाग में मर्ग क्र. 22/24 के तहत 17/07/24 को पंजीबद्ध कर जांच की गई। जांच दौरान शव निरीक्षण पर मृतक के शरीर में लगे कीड़े साफ करने पर मृतक के बदन में चोट के निशान मिलें, मृतक के शव का पीएम कराया गया, पीएम रिपोर्ट में डाक्टर द्वारा मृत्यु का कारण गले, छाती में आयीं चोट से होना लेख किया गया।
जिसके आधार पर अप.क्र.170/24 धारा 103(ए), 238(बी) भा.न्या.सं. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामला गंभीर प्रकृति का होने से वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई, जिन्होने अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग बजाग श्री पुरूषोत्तम मरावी को थाना स्तर पर टीम गठित कर आरोपी की गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया, जिस पर थाना प्रभारी बजाग एवं टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए हत्या के प्रकरण में, मृतक के साथ हुयें पूर्व के विवाद में संदेहियों से पूछताछ की गई, संदेह के आधार पर मोहन परस्ते पिता बलराम परस्ते एवं उसके भाई कुंवर सिंह परस्ते पिता बलराम परस्ते निवासी हाल मुकाम भानपुर, स्थाई पता ग्राम तेलियापानी थाना कुकदुर जिला कबीरधाम (छ.ग.) से पूछताछ की गई।
उसने घटना को स्वीकार कर बताये कि दो वर्ष पूर्व हमलोग तेलियापानी छोड़कर भानपुर आ गये मृतक बुधराम के द्वारा हमसे विवाद किया जाता था, इस कारण हमने उसकी हत्या कर लाश को जंगल में डाल दिये थे। उक्त दोनों आरोपियों ने घटना में प्रयुक्त चाकू को विधिवत जप्त किया गया। इस प्रकरण को सुलझाने में विशेष भूमिका थाना प्रभारी बजाग निरी. बी.के. पण्डोरिया, उनि. अशोक तिवारी, सउनि रमेश कुडापे, प्रआर.राघवेन्द्र सिंह, प्रआर. गोवन्दि, आर. महेन्द्र, आर. कपिल एवं समस्त स्टाफ की रही है। जिन्होंने लगातार प्रयास कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया