ब्रेकिंग न्यूज

DAVV में बीएड फर्स्ट सेमेस्टर का रिजल्ट हुआ खराब, केवल 4 हजार स्‍टूडेंट्स पास, 6 हजार को एटीकेटी

इंदौर
 देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने बुधवार को बीएड प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। महज 40 फीसद छात्र-छात्राएं पास हुए है। शेष विद्यार्थियों को अलग-अलग विषय में एटीकेटी आइ है। 60 फीसद विद्यार्थियों का रिजल्ट बिगड़ने से फिर एक बार मूल्यांकन पर सवाल खड़े होने लगे हैं। रिजल्ट आते ही विद्यार्थी शिकायत करने भी विश्वविद्यालय पहुंच गए है। फिलहाल अधिकारियों ने कोई जवाब नहीं दिया है।

बीएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में 10 हजार छात्र-छात्राएं बैठे थे। परीक्षा होने के दो महीने बाद विश्वविद्यालय ने रिजल्ट निकाला है। लगभग छह हजार छात्र-छात्राओं को एटीकेटी आई है। सिर्फ चार हजार विद्यार्थी पास हुए हैं। रिजल्ट आने के बाद कॉलेजों ने भी विश्वविद्यालय पर निशाना साधा है।

अशासकीय शिक्षा महाविद्यालय संचालक संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि मूल्यांकन ठीक से नहीं किया जाता है। विषय विशेषज्ञों से कापियां नहीं जांचवाई जाती है। परीक्षा नियंत्रक डाॅ. अशेष तिवारी का कहना है कि हर बार की तरह ही रिजल्ट आया है। 40-42 प्रतिशत विद्यार्थी ही पास होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *