राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस एमएलए के ‘बेचारी मैडम’ पर वित्त मंत्री ने दिया करारा जवाब

जयपुर.

राजस्थान की वित्त मंत्री तथा उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी को लेकर सदन में कांग्रेस विधायक अमीन खां की टिप्पणी को लेकर सियासी बवाल खड़ा हो गया है। अमीन खां ने दीया कुमारी के बजट भाषण पर टिप्पणी करते हुए उनके लिए बेचारी जैसे आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल कर दिया था। हालांकि विधानसभा की कार्यवाही से इसे एक्सपंज कर दिया गया, लेकिन अब दीया कुमारी ने इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस की मानसिकता दर्शाता है कि किस तरह के बयान कांग्रेस के विधायक दे रहे हैं। जब इनकी पार्टी सत्ता में थी तब भी इन्होंने महिला विरोधी बयान दिए थे। इनकी सरकार में जो मंत्री थे उन्होंने कहा था कि राजस्थान तो मर्दों का प्रदेश है। आज इनके एमएलए कह रहे हैं …बेचारी महिला वित्त मंत्री। इसका मतलब इन्हें आपत्ति है कि एक महिला वित्त मंत्री कैसे बनीं। देखिए भाजपा ने जिस तरह से महिलाओं को इतना बड़ा पद दिया। केंद्र में भी महिला वित्त मंत्री, यहां भी महिला वित्त मंत्री…उससे इनको आपत्ति है। यह इनकी ओछी मानसिकता दर्शाता है।

दीया बोलीं कांग्रेस सनातन विरोधी गठबंधन का हिस्सा
विधानसभा में बुधवार को कांग्रेस विधायक श्रवण कुमार ने भी साधुओं को लेकर टिप्पणी की थी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए दीया कुमारी ने कहा कि यह गठबंधन सनातन विरोधी है। पहले भी इन्होंने सनातन और हिंदुओं के विरोध में बयान दिए और आज भी यह उसी दिशा में चल रहे हैं।

धारिवाल बोले थे राजस्थान मर्दों का प्रदेश
इससे पहले भी पिछली सरकार के समय विधानसभा में राजस्थान में बलात्कार के आंकड़ों पर चर्चा हो रही थी तब यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के राजस्थान को मर्दों का प्रदेश बताने वाले बयान पर भी जमकर हंगामा हुआ था।

श्रवण कुमार ने बोला लुगाई भाग जाए तो आपकी गलती
इससे पहले कांग्रेस विधायक श्रवण कुमार ने भी सदन में महिलाओं को लेकर टिप्पणी की थी। जिस पर सदन में ठहाके भी लगे। बजट की अनुदान मांगों पर बहस करते हुए उन्होंने सदन में कहा था कि ‘राज और बीवी आने के बाद जाने नहीं चाहिये’। आगे उन्होंने कहा जिसकी लुगाई भाग जाए समझो वह खुद कमजोर है और जिसका राज चला चला जाए वो खुद भी कमजोर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *