महिला भारतीय टीम ने एशिया कप के फाइनल में धमाकेदार एंट्री की, बांग्लादेश को रौंदा

नई दिल्ली
टीम इंडिया ने महिला एशिया कप 2024 के फाइनल में धमाकेदार एंट्री की है। भारत ने शुक्रवार को टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 10 विकेट से रौंदा। बांग्लादेश ने दांबुला के मैदान पर 81 रन का लक्ष्य रखा, जिसे भारत ने 11 ओवर में बिना विकेट गंवाए हासिल कर लिया। ओपनर स्मृति मंधाना ने 39 गेंदों में नाबाद 55 रन बनाए। उन्होंने नौ चौके और एक छक्का मारा। शेफाली वर्मा ने 28 गेंदों में दो चौकों की मदद से नाबाद 26 रन की पारी खेली। भारत ने लगातार नौवीं बार टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है। भारत ने अब तक टूर्नामेंट के सभी खिताबी मुकाबले खेले हैं। डिफेंडिंग चैंपियन भारत सबसे सफल सफल टीम है, जिसने सात बार ट्रॉफी अपने नाम की। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया की नजर अब आठवां खिताब जीतने पर होगी। भारत की फाइनल में किससे भिड़ंत होगी, यह दूसरे सेमीफाइनल में मेजबान श्रीलंका और पाकिस्तान की भिड़ंत के बाद पता चलेगा।

बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 80 रन जुटाए। बांग्लादेश के लिए कप्तान निगार सुल्ताना ने सर्वाधिक रन बनाए। उन्होंने 51 गेंदों में दो चौकों की मदद से 32 रन की पारी खेली। शोर्ना अख्तर 18 गेंदों में 19 रन बनाकर नाबाद रहीं। उन्होंने दो चौके लगाए। भारत के लिए रेणुका ठाकुर सिंह और राधा यादव ने कातिालना गेंदबाजी की। रेणुका ने चार ओवर के स्पेल में केवल 10 रन दिए और तीन विकेट चटकाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया। वहीं, राधा ने 14 रन देकर तीन शिकार किए। पूजा वस्त्राकर और दीप्ति शर्मा को एक-एक विकेट मिला। टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत खराब रही। रेणुका ने पहले ओवर में दिलारा अख्तर (6) को अपने जाल में फंसाया। इसके बाद, रेणुजा ने तीसरे और पांचवें ओवर में बांग्लादेश को झटका दिया।

बांग्लादेश की खस्ता हालत का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उसने 44 रन पर छह विकेट खो दिए। ऐसे में निगार और शोर्ना ने सातवें विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी की और बांग्लादेश को 80 तक पहुंचाया। राधा ने 20वें ओवर में निगार और नाहिदा अख्तर को आउट किया। नाहिदा का खाता नहीं खुला। बांग्लादेश की सात प्लेयर दहाई का आंकड़ा नहीं छू सकीं। इस लिस्ट में जिसमें रितु मोनी (5), राबेया खान (1) से लेकर रुमाना अहमद (1), मुर्शिदा खातून (4) और इश्मा तंजीम (8) तक का नाम शामिल है। डिफेंडिंग चैंपियन भारत की नजर नौवीं बार फाइनल में पहुंचने पर है। भारत ने अब तक टूर्नामेंट के सभी खिताबी मुकाबले खेले हैं। भारत सबसे सफल सफल टीम है, जिसने सात बार ट्रॉफी अपने नाम की।

भारत की प्लेइंग इलेवन: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, उमा छेत्री, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, तनुजा कंवर, रेनुका ठाकुर सिंह।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *