ब्रेकिंग न्यूज

राजस्थान-झुंझनू की बेटी रही मिस एंड मि. इंडिया यूनिवर्स में फर्स्ट रनर अप

झुंझनू.

दिल्ली के पाम ग्रीन रिसॉर्ट में 21 जुलाई को आयोजित MISS and MR. INDIA UNIVERSE प्रतियोगिता में 1st रनर अप का खिताब जीतकर झुंझनू की बेटी ने दिल्ली एवं राजस्थान का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता के आयोजक विहान कश्यप थे और ज्यूरी में सेलिब्रिटी जज महक चहल शामिल थीं। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर साक्षी राजपूत रहीं, द्वितीय स्थान पर अदिति एस. दुबे और तृतीय स्थान पर जैनवी रहीं।

अदिति की उम्र महज 19 साल है और उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा एसएस मोदी विद्या विहार झुंझनू से पूरी की है। अभी वे एलएलबी की पढ़ाई कर रही हैं। हमें गर्व है कि पढ़ाई के साथ-साथ अदिति ने दिल्ली और राजस्थान का नाम रोशन किया है। मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली अदिति वर्तमान में राजस्थान में निवासरत हैं। प्रतियोगिता में भी अदिति ने राजस्थानी सभ्यता और संस्कृति को रिप्रेजेंट किया है। अदिति का कहना है कि वह आगे भी अपने राज्य और देश का नाम रोशन करने के लिए लगातार प्रयासरत रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *