बिहार-मुजफ्फरपुर में इंजीनियर को गोली मारकर मोबाइल ले भागे अपराधी

मुजफ्फरपुर.

मुजफ्फरपुर में बेखौफ बदमाशों ने एक इंजीनियर की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना कांटी थाना क्षेत्र के छपरा तरमा एन एच 28 के पास की है। मृतक की पहचान कथैया थाना क्षेत्र के चंदन सिंह उर्फ दीपक (35) के रूप में की गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई।

घटना के संबंध में मृतक आईटी इंजीनियर के परिजन का कहना है कि चंदन कुमार हर माह में दो-तीन दिन अपने बैरिया स्थित घर पर आया करते थे और आज भी वह घर लौट रहे थे। इसी दौरान कांटी थाना क्षेत्र में बदमाशों ने उनको गोली मार दी और मौके से फरार हो गए है। गोली चलते ही वहां आसपास के लोग जमा हो गये और आनफानन में उन्हें इलाज हेतु एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान में उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजन में चीख पुकार मच गया है वही इस घटना को लेकर परिजन में आक्रोश व्याप्त है। लोगों का कहना है कि चंदन कुमार बेहद मृदुभाषी थे और बीते दो साल से पूर्वी चंपारण जिले के तेतरिया प्रखंड कार्यालय में आईटी इंजीनियर के रूप में कार्यरत थे। उनका पैतृक गांव कथैया थाना क्षेत्र में है और शहर के बैरिया में घर बनाए हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *