ब्रेकिंग न्यूज

श्रीलंका को दूसरे वनडे मुकाबले से पहले बड़ा झटका, स्टार ऑलराउंडर चोट के कारण पूरी सीरीज से हुआ बाहर

कोलंबो
 श्रीलंका के हरफनमौला खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण भारत के खिलाफ चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। पहले वनडे में रोमांचक टाई के बाद, भारत और श्रीलंका रविवार को आर प्रेमदासा स्टेडियम में दूसरे वनडे में आमने-सामने होंगे। हसरंगा अपने आखिरी ओवर की आखिरी गेंद फेंकते समय अपनी हैमस्ट्रिंग पकड़े हुए नजर आए थे।

हसरंगा ने किए थे तीन शिकार

पहले मैच में वानिंदु हसरंगा न कमाल की बॉलिंग की थी। उन्होंने भारतीय टीम के तीन प्रमुख बल्लेबाजों को आउट किया था। विराट कोहली को एलबीडब्ल्यू करने के बाद उन्होंने केएल राहुल को आउट किया था। इसके अलावा कुलदीप यादव का विकेट भी हसरंगा को ही मिला था। हसरंगा के बाहर होने से श्रीलंकाई गेंदबाजी आक्रमण कमजोर हो गया है क्योंकि उनके पास पहले से ही मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका, दुष्मंथा चमीरा और नुवान तुषारा जैसे गेंदबाज नहीं हैं।

श्रीलंका क्रिकेट ने एक विज्ञप्ति में बताया, 'वानिंदु हसरंगा बाकी वनडे सीरीज में नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि खिलाड़ी के बाएं हैमस्ट्रिंग में चोट लगी है। पहले वनडे के दौरान अपने 10वें ओवर की आखिरी गेंद फेंकते समय उनके बाएं हैमस्ट्रिंग में दर्द हुआ। इसके बाद खिलाड़ी का एमआरआई किया गया, जिसमें चोट की पुष्टि हुई। '

वेंडरसे को मिली टीम में जगह

जेफरी वेंडरसे को हसरंगा की जगह टीम में शामिल किया गया है। 34 वर्षीय वेंडरसे ने श्रीलंका के लिए अपना आखिरी वनडे इस साल जनवरी में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था। तीसरा और आखिरी वनडे 7 अगस्त को आर प्रेमदासा स्टेडियम पर ही खेला जाएगा। सीरीज जीतने के लिए दोनों ही टीमों को बाकी बचे दोनों मुकाबले जीतने पड़ेंगे।

आखिरी दो वनडे के लिए श्रीलंका की टीम: पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका (कप्तान), जेनिथ लियानाज, डुनिथ वेलालेज, अकिला धनंजय, मोहम्मद शिराज, असिथा फर्नांडो, जेफरी वेंडरसे, चमिका करुणारत्ने, कामिन्दु मेंडिस, निशान मदुश्का, महीश थीक्षाना , ईशान मलिंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *