शिक्षक को जिला शिक्षा अधिकारी ने किया निलंबित, शराब पीकर बाजार में घूमते मिला था शिक्षक

 श‍िवपुरी

 खनियाधाना विकासखंड अंतर्गत बूधौन राजापुर में शराब पीकर घूमते मिले शासकीय प्राथमिक विद्यालय आदिवासी बस्ती बूधौन राजापुर के शिक्षक को जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया है। उल्लेखनीय है कि बूधौन राजापुर के शासकीय प्राथमिक विद्यालय आदिवासी बस्ती में पदस्थ शिक्षक बाबूलाल जाटव के संबंध में लगातार शिकायत मिल रहीं थीं कि वह स्कूल में पढ़ाने की बजाय शराब पीकर गांव में घूमता है।

अधिकारी जांच करने गए थे

इन शिकायतों के क्रम में बीईओ व बीआरसीसी ने शनिवार को शिकायत के बाद बीएसी जगदीश सिंह मेहते व सीएसी उदय सिंह परिहार को जांच के लिए भेजा था। शिक्षक बाबूलाल जाटव उन्हें भी बाजार में नशे की हालत में घूमते हुए मिला था। शिक्षक के शराब के नशे में घूमते हुए वीडियो भी वायरल हुआ था।

जांच प्रतिवेदन के आधार पर कार्रवाई

इस पर खनियाधाना बीईओ व बीआरसीसी द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया था। इस प्रतिवेदन के आधार पर डीईओ समर सिंह राठौड़ ने शिक्षकीय मर्यादा के प्रतिकूल व पदीय दायित्व का निर्वहन न करने वाले शिक्षक को निरीक्षण के दौरान अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने, नियमित विद्यालय पर उपस्थित होकर शैक्षणिक कार्य न करने सहित शिक्षक के पदीय दायित्वों के प्रतिकूल आचरण का दोषी पाए जाने पर उसे निलंबित कर दिया है। निलंबित शिक्षक का मुख्यालय बीईओ कार्यालय करैरा रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *