ब्रेकिंग न्यूज

राजस्थान-नागौर में मकान का हिस्सा ढहने से नानी के साथ खेल रहे पोते की मौत

नागौर.

मंगलवार को मौसम विभाग ने नागौर के लिए बारिश का हाई अलर्ट जारी किया था। लगातार बारिश के चलते मुंडवा तहसील के भटनोखा के अमरराम मेघवाल के घर का एक हिस्सा पूरा ढह गया। घटना के समय घर में नानी के साथ दो दोहिते खेल रहे थे। जानकारी के अनुसार हादसे के समय घर में नौ लोग मौजूद थे, मकान गिरने की आवाज सुनकर 6 लोग तो भागकर बाहर आ गए। मगर नानी मैनादेवी पत्नी अमराराम के पास खेल रहे मोहित (7) पुत्र भूटाराम मेघवाल और उसका छोटा भाई विवेक (3) अंदर मलबे में दब गए। तीनों को ग्रामीणों ने मलबे से बाहर निकाला और नागौर के पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मोहित मेघवाल को मृत घोषित कर दिया। नानी के पैर में फ्रैक्चर हुआ है, वहीं विवेक को भी ज्यादा चोट आई है, उसकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है। सूचना मिलते ही मुंडवा तहसीलदार बुधराम सोहु और भावड़ा थाना अधिकारी मौके पर पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *