छत्तीसगढ़ में अब तक 771mm हुई बारिश, बीजापुर में कोटे से ज्यादा पानी गिरा

रायपुर

सरगुजा संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ वज्रपात और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में भारी बारिश हो रही है। लगातार पानी गिरने से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे पानी घरों और स्कूल भवन में भी भर रहा है।

छत्तीसगढ़ में अब तक 771.5 मिमी बारिश हुई है, जो औसत से 14% ज्यादा है। दो जिले ऐसे हैं, जहां औसत से ज्यादा काफी ज्यादा बारिश हुई है। बीजापुर में 106% और बलरामपुर में 64% ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।

उफान पर इरिया नदी, स्कूल में भरा पानी

बलरामपुर में भारी बारिश का दौर जारी है। इरिया नदी उफान पर है। शुक्रवार को घरों के साथ ही पानी डिंडो हाई स्कूल भवन में भी भर गया। क्लासरूम में घुटनों से नीचे तक पानी भर गया। जिससे बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ा। ग्रामीणों की मदद से पानी बाहर निकाला जा रहा है।

बिलासपुर में थमी बारिश, नदी-नाले और डैम लबालब

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में गुरुवार को यलो अलर्ट जारी करने के बाद बारिश थम गई। हल्की बूंदाबांदी के बीच आसमान पर बादल छाए रहे। इधर, लगातार बारिश के बाद से नदी-नाले और डैम लबालब हो गए हैं, जहां पर्यटक भी पहुंच रहे हैं। ऐसे में पुलिस लोगों को सावधानी बरतने के लिए मुनादी करा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *