ब्रेकिंग न्यूज

गुरुचरण सिंह को बिना बताए ‘तारक मेहता..’ के मेकर्स ने किया रिप्लेसमेंट

मुंबई,
 कॉमेडी सीरीज ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ 16 साल से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। एक्टर गुरुचरण सिंह पहले एपिसोड से ही इस सीरियल का हिस्सा थे। उन्होंने 2008 से 2013 और फिर 2014 से 2020 तक रोशन सिंह सोढ़ी की भूमिका निभाई। गुरुचरण ने दावा किया है कि 2012 में जब कॉन्ट्रैक्ट पर दोबारा बातचीत की कोशिश की गई तो बिना कोई विचार किए इसे बदल दिया गया। इस बात का पता तब चला जब सीरियल के एपिसोड में सोढ़ी के किरदार में एक नया एक्टर नजर आया। गुरुचरण ने दिए एक इंटरव्यू में कहा कि बिना बताए सीरीज से निकाले जाने से वह सदमे में हैं।

गुरुचरण ने कहा, “तारक मेहता की टीम मेरे परिवार की तरह है, क्योंकि अगर मैं टीम को परिवार नहीं मानता, तो मैं उनके बारे में बहुत सी बातें कहता, जो मैंने नहीं कही। उन्होंने 2012 में मेरी जगह ले ली, मैंने शो नहीं छोड़ा।” उन्होंने कहा, “उस समय अनुबंधों और समझौतों के बारे में कुछ चर्चा हुई थी। उन्होंने मुझे नहीं बताया कि वे मेरी जगह किसी और को लेने जा रहे हैं। मैं दिल्ली में था और मैं अपने परिवार के साथ बैठा था, हम तारक मेहता देख रहे थे। उस एपिसोड में धरम पाजी फिल्म का प्रमोशन करने आए थे, उनका कैमियो था। मैंने कहा, ‘वाह, धरम पाजी यहां हैं’ और उस एपिसोड में उन्होंने नए सोढ़ी को पेश किया। मैं ये देखकर हैरान रह गया। मैं अपने माता-पिता के साथ धारावाहिक देख रहा था और वे भी चौंक गए।”

गुरुचरण ने कहा कि जब सीरियल में नया सोढ़ी आया तो दर्शकों ने उसे स्वीकार नहीं किया। गुरुचरण ने कहा कि जब मुझे रिप्लेस किया गया तो निर्माताओं पर बहुत दबाव था। मेरे भी कुछ अनुभव थे। जब मैं जिम जाता था तो लोग कहते थे कि तुमने सीरीज क्यों छोड़ दी? वह गुस्से में कहते थे कि यह कोई मजाक नहीं है, तुम्हें सीरियल में दोबारा काम करना चाहिए। लोग मुझे वैसे ही ताना मारते थे जैसे आप अपने परिवार वालों को ताना मारते हैं। गुरुचरण ने कहा कि शो में उनकी पत्नी का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री को भी इसी तरह से रिप्लेस किया गया था। उन्हें 2012 में निर्माताओं द्वारा शो से हटा दिया गया था लेकिन एक साल बाद वापस लाया गया और 2020 तक श्रृंखला का हिस्सा थे। गुरुचरण ने बताया कि अब वह मुंबई में काम की तलाश कर रहे हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *