ब्रेकिंग न्यूज

नरेला क्षेत्र में मनेगा भव्य रक्षाबंधन महोत्सव, नरेला क्षेत्र से विधायक हैं मंत्री विश्वास सारंग 11 दिन तक बहनों से राखी बंधवाएंगे

भोपाल
शहर के नरेला विधानसभा क्षेत्र में हर साल की तरह इस बार भी रक्षाबंधन पर्व धूमधाम से मनाने की तैयारी है। इस मौके पर प्रदेश के सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री व स्थानीय विधायक विश्वास सारंग क्षेत्र के सभी वार्डों में पहुंचकर महिलाओं, लड़कियों से राखी बंधवाएंगे। 19 अगस्त से एकतापुरी मैदान से इसकी शुरुआत होगी और 29 अगस्त तक विभिन्न वार्डों में रक्षाबंधन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में इलाके की हजारों बहनें मंत्री सारंग की कलाई पर रक्षासूत्र बांधेंगी।

रक्षासूत्र बांधने के कीर्तिमान
मंत्री सारंग ने शनिवार को लिंक रोड क्रमांक एक गुजराती भवन में जानकारी देते हुए कहा कि विश्व का सबसे बड़ा रक्षाबंधन पर्व मनाया जा रहा है। वर्ष 2009 से रक्षाबंधन पर्व मनाया जा रहा है। इस बार 16वां आयोजन है। बीते वर्ष 2023 में एक लाख 41 हजार 324 बहनों ने रक्षा-सूत्र बांधकर एक कीर्तिमान स्थापित किया था। इसके अलावा रक्षाबंधन महोत्सव के दौरान 4 घंटे में 10182 बहनों से राखी बंधवाने का रिकॉर्ड भी बन चुका है।

मथुरा से आएंगे कलाकार
इस वर्ष यह पर्व 19 से शुरू होकर 29 अगस्त तक मनाया जाएगा। महोत्सव में मथुरा से आए कलाकारों द्वारा श्रीराधा-कृष्ण का नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। झूले लगेंगे। बहनों को मेंहदी लगाने और चूड़ियां पहनाने के लिए स्टाल भी लगाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *