Vivo ला सकता है सैटेलाइट स्मार्टफोन: बिना मोबाइल टावर के कॉलिंग और डेटा सेवाएं

वीवो की तरफ से एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया जा सकता है। यह एक खास तरह का स्मार्टफोन होगा। यह वीवो का सैटेलाइट स्मार्टफोन है। सैटेलाइट स्मार्टफोन की मदद से बिना मोबाइल टावर के कॉलिंग हो सकेगी। यह एक सैटेलाइट बेस्ड कम्यूनिकेशन मॉडल है। रिपोर्ट की मानें, तो कंपनी Vivo X100 Ultra में सैटेलाइट कनेक्टिविटी दी जा सकती है। इसे चीन के बाद भारत में लॉन्च किया जा सकता है। फोन में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट दिया जा सकता है। इससे पहले आईफोन 14, आईफोन 14 प्रो, आईफोन 15 या आईफोन 15 प्रो यूजर्स को इमर्जेंसी सैटेलाइट कनेक्टिविटी दी जाती है। हालांकि यह सर्विस कुछ सीमित डिवाइस तक शामिल है। साथ ही सीमित देशों में सैटेलाइट कनेक्टिविटी उपलब्ध है।

क्या होगा फायदा

मौजूदा वक्त के ज्यादातर स्मार्टफोन मोबाइल टावर नेटवर्क पर बेस्ड है। मतलब कॉलिंग या फिर डेटा के लिए मोबाइल टावर का इस्तेमाल किया जाता है। खराब मौसम या फिर आपदा के दौरान कई बार मोबाइल नेटवर्क काम नहीं करते हैं। ऐसे में कॉलिंग और डेटा का लुत्फ नहीं मिलता है। ऐसे में ज्यादातर स्मार्टफोन कंपनियों की ओर से नए डिवाइस में सैटेलाइट कनेक्टिविटी देने का ऐलान किया जा रहा है। इसमें शाओमी और हुवाई स्मार्टफोन ब्रांड शामिल है। इनके स्मार्टफोन Xiaomi 14 Ultra और Huawei Pura 70 Ultra में सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर मिलने की उम्मीद है।

ये कंपनियां कर रही काम

भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के पूर्व अध्यक्ष और नेटलिंक इंडिया के वरिष्ठ सलाहकार अनुपम श्रीवास्तव की मानें, तो सैटेलाइट संचार (सैटकाम) अब रियलिटी बन चुकी है। ऐसे में दुनियाभर के हैंडसेट बनाने वाली कंपनियों ने अपने फ्लैगशिप या प्रीमियम डिवाइस में सैटेलाइट कनेक्टिविटी देने का ऐलान किया है। पिछले साल, क्वालकॉम और उपग्रह संचार कंपनी इरिडियम ने बाद के एल-बैंड स्पेक्ट्रम कम-पृथ्वी कक्षा (LEO) उपग्रहों तक पहुंचने के लिए अपनी योजना को रद्द कर दिया था। हालांकि, सैन डिएगो स्थित सेमीकंडक्टर कंपनी बाजार में सैटेलाइट कनेक्टिविटी वाले स्मार्टफोन बनाने का काम कर रही है। इससे पहले, ताइवानी मीडियाटेक ने स्मार्टफोन यूजर्स के लिए सैटेलाइट कनेक्टिविटी वाली चिपसेट का ऐलान किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *