ब्रेकिंग न्यूज

योगी आदित्यनाथ बोले- हर दुष्कर्मी और अपराधी को निर्दोष साबित करना समाजवादी पार्टी का लक्ष्य

अयोध्या/लखनऊ.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को राज्‍य के मुख्‍य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) पर तीखा प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि इस दल ने हर दुष्कर्मी और अपराधी को निर्दोष साबित करना अपने जीवन का लक्ष्य मान लिया है, लेकिन ये उत्तर प्रदेश में नहीं हो पाएगा। रविवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने अयोध्या के कुमारगंज में आयोजित जनपद स्तरीय वृहद रोजगार मेला और युवा सम्मेलन में बड़ी संख्या में युवाओं को नियुक्ति पत्र और छात्र-छात्राओं को टैबलेट व स्मार्टफोन वितरित किये।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘एक तरफ (प्रधानमंत्री नरेन्द्र) मोदी जी बेटी पढ़ाओ-बेटी बढ़ाओ के साथ आगे बढ़ रहे हैं और नारी शक्ति वंदन अधिनियम के माध्यम से देश की संसद में और प्रदेश की विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण सुनिश्चित कर रहे हैं तो दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के नेता कोलकाता में एक डॉक्टर के साथ सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम देने वाले दुष्कर्मियों का समर्थन कर रहे हैं।’’

योगी ने सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के एक बयान की याद दिलाते हुए कहा, ‘‘(सपा नेताओं को) तनिक तो शर्म करनी चाहिए। संस्कार कभी समाप्त नहीं होते। ये वही लोग हैं, जो कहते थे कि ‘‘लड़के हैं गलती कर देते हैं।’’

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया, ‘‘ये वही लोग हैं, जिन्होंने इसी अयोध्या में एक गरीब अति पिछड़ी जाति की बालिका के साथ हुए दुष्कर्म की घटना पर बड़ी बेशर्मी के साथ अपराधियों को बचाने का काम किया था। इनके एक नेता कन्नौज में भी ऐसे ही मामले में पकड़े गए। लखनऊ में भी एक बेटी को बारिश के पानी में गिराने वाले अपराधियों के समर्थन में सपा के मुखिया खड़े हो गए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि इनकी पार्टी का चरित्र ही ऐसा हो गया है। इनकी ये आदत छुड़ाने के लिए कानून भी है। इन्होंने हर दुष्कर्मी और अपराधी को निर्दोष साबित करना अपने जीवन का लक्ष्य मान लिया है, लेकिन ये उप्र में नहीं हो पाएगा।’’

मुख्यमंत्री योगी ने कहा, ‘‘आज अयोध्या बदल रही है। हमारा अयोध्या धाम जो पिछली सरकारों के कृत्यों के कारण अभिशप्त सा हो गया था, आज वही विकास का एक मॉडल प्रस्तुत कर रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जिन लोगों को अयोध्या का ये विकास अच्छा नहीं लगता, उन्होंने सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार करना शुरू कर दिया है। ये लोग फर्जी खबर फैलाकर अयोध्या की जनता को कठघरे में खड़ा करने का प्रयास करते हैं। अयोध्या को बदनाम करने वाले वही लोग हैं जिन्होंने अयोध्या को लहूलुहान किया था।’’

पुलिस भर्ती परीक्षा की चर्चा करते हुए योगी ने कहा, ‘‘अगस्त में 23, 24, 25 और फिर 30 व 31 तारीख को पुलिस भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी, जिसमें 60 हजार नौजवानों की हम भर्ती करने जा रहे हैं। इतनी बड़ी भर्ती उत्तर प्रदेश के इतिहास में कभी नहीं हुई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसके तहत 20 फीसदी सीटें ऐसी होंगी, जिसमें सिर्फ बेटियां भर्ती होंगी। बेटियों की भर्ती इसलिए कर रहे हैं ताकि सड़क और चौराहों पर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले शोहदों को ये बेटियां ठीक करने का काम कर सकें।’’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *