नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला कर रहे हैं डेस्टिनेशन वेडिंग की योजना

साउथ सिनेमा के सुपरस्‍टार नागा चैतन्‍य एक बार फिर से सात फेरे लेने वाले हैं। सामंथा रुथ प्रभु से तलाक के बाद बीते दिनों में 8 अगस्‍त को नागा चैतन्‍य ने एक्‍ट्रेस शोभ‍िता धुलिपाला के साथ सगाई की। दोनों की जोड़ी पर दुनियाभर से फैंस प्‍यार लुटा रहे हैं। अब जहां हर किसी को उनकी शादी का इंतजार है, वहीं खबर है कि दोनों अगले साल मार्च महीने में सात फेरे लेने की तैयारी कर रहे हैं। इतना ही बताया जाता है कि दोनों डेस्‍ट‍िनेशन वेडिंग प्‍लान कर रहे हैं। इसके लिए देश के साथ ही विदेश में भी वेन्‍यू की तलाश शुरू हो गई है।

हालांकि, नागा चैतन्य या शोभिता धुलिपाला या फिर अक्‍किनेनी परिवार की ओर से इन खबरों की कोई पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन 'र‍िपब्‍ल‍िक वर्ल्‍ड' के मुताबिक, दोनों इस साल के अंत में या फिर अगले साल मार्च 2025 में शादी के बंधन में बंध सकते हैं। इसमें दावा किया गया है कि शादी के लिए राजस्थान में वेन्‍यू की तलाश हो रही है। इसके अलावा मध्य प्रदेश और विदेशों में भी वेन्यू देख रहे हैं। दोनों डेस्‍ट‍िनेशन वेडिंग का प्‍लान बना रहे हैं।

हैदराबाद के स्‍टूडियो में काम में जुटी नागार्जुन की टीम

महीनों के कयास के बाद सुपरस्‍टार नागार्जुन ने 8 अगस्‍त को सोशल मीडिया पर बेटे नागा चैतन्‍य और शोभ‍िता धुलिपाला की सगाई की खबर दी थी। अब रिपोर्ट में कहा गया है कि सगाई के बाद शादी की तैयारियां जोरों पर हैं। नागार्जुन की एक टीम हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में इस शादी को यादगार बनाने के लिए सारी प्‍लानिंग कर रही है। वैसे, नागा चैतन्‍य और सामंथा की शादी भी 2017 में गोवा में हुई थी। दोनों 2021 में अलग हो गए।

सगाई के ठीक बाद नागार्जुन ने 'टाइम्स नाउ' को दिए इंटरव्‍यू में शादी पर बात की थी। उन्‍होंने कहा था, 'तुरंत नहीं। हमने जल्दबाजी में सगाई करने का फैसला किया, क्योंकि वह एक शुभ दिन था। चैतन्‍य और शोभिता ने शादी करने का फैसला किया, इसलिए हमने कहा कि चलो तब तक सगाई कर लेते हैं।'

दो साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं शोभ‍िता और नागा चैतन्‍य

जानकारी के लिए बता दें कि सामंथा से तलाक के बाद नागा चैतन्‍य की जिंदगी में शोभ‍िता एंट्री हुई है। दोनों करीब दो साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो शोभ‍िता धुलिपाला को हाल ही हॉलीवुड फिल्म 'द मंकी मैन' में देखा गया। यह फिल्‍म अभी भारत में रिलीज नहीं हुई है। जबकि दूसरी ओर नागा चैतन्य आगे 'थंडेल' फिल्‍म में दिखाई देंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *