राजस्थान-अलवर के सरिस्का से फरार बाघ ST-2303 ने झाबुआ में डाला डेरा

अलवर.

सरिस्का के बफर जोन से निकले बाघ ST-2303 को झाबुआ का जंगल रास आ गया है। बाघ वहीं पर डेरा डाले हुए है। ये गांव साबी नदी के पास हरियाणा में पड़ता है। इससे पहले भी बाघ ST-2303 यहां से निकलकर हरियाणा में जा चुका है। टाइगर झबुआ के जंगल में ही विचरण कर रहा है। संयोग से टाइगर कैमरे में भी ट्रैप हुआ है। यह वीडियो एक दिन पहले का बताया जा रहा है। इस बात की तस्दीक सरिस्का के वन विभाग ने भी कर दी है।

सरिस्का से क्षेत्र निदेशक ने बताया कि उनको टाइगर का वीडियो मिला है। इस बाघ को पकड़ने के लिए 20 से अधिक कर्मचारियों की टीम जुटी हुई है। बाघ की दहशत भी इलाके में दिखाई दे रही है। दहशत के चलते आसपास के गांव वालों ने खेतों पर जाना ही बंद कर दिया है। बाघ 15 अगस्त को बफर जोन से निकलकर जिले के मुंडावर में गांव दरबार पुर पहुंच गया था। यहां इसने चार लोगों पर हमला कर घयल भी कर दिया था। इसके बाद बाघ हरियाणा की ओर निकल गया और झाबुआ में इसके पैरों के निशान मिले थे। अब बाघ का एक वीडियो भी मिल गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *