ब्रेकिंग न्यूज

न्यायाधीश अमिताभ मिश्र ने प्रचार रथ को जिला न्यायालय भोपाल से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

भोपाल
मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री  अमिताभ मिश्र के मार्गदर्शन में 14 सितंबर को वर्ष 2024 की तृतीय नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

  नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन एवं लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए प्रचार वाहनों को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अमिताभ मिश्र ने जिला न्यायालय भोपाल से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। प्रचार वाहनों द्वारा नेशनल लोक अदालत की जिंगल्स एवं फ्लेक्स बैनर के माध्यम से नेशनल लोक अदालत का प्रचार-प्रसार भोपाल के विभिन्न शहरी व सुदूरवर्ती ग्रामों में किया जाएगा।

इस अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश सहित जिला न्यायाधीश/सचिव श्रीमती आरती शर्मा, जिला न्यायाधीश कु. शैलजा गुप्ता, जिला न्यायाधीश श्री विजय कुमार शर्मा, नगर निगम मजिस्ट्रेट श्री तरूणेन्द्र प्रताप सिंह सहित जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष श्री दीपक खरे एव महासचिव श्री मनोज श्रीवास्तव तथा विद्युत विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

लोक अदालत के लाभ
पक्षकारों के मध्य आपसी स‌द्भाव बढ़ता है, कटुता समाप्त होती है, समय, धन व श्रम की बचत होती है। कोई भी पक्षकार हारता नहीं है दोनों पक्षकारों की जीत होती है। लोक अदालत में प्रकरण का निराकरण होने से न्याय शुल्क वापस होता है। लोक अदालत का आदेश/निर्णय अंतिम होता है, लोक अदालत के आदेश के विरूद्ध अपील नहीं होती। लोक अदालत में निराकरण होने से पक्षकारों के मध्य विवाद हमेशा के लिए समाप्त हो जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *