राजस्थान-अलवर में शराब के पैसे नहीं देने पर बेटे ने हथियार से मां का गला काटा

अलवर.

राजगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक ने शराब के पैसे नहीं मिलने के चक्कर में अपनी 62 वर्षीय मां का गला काट दिया। इस पूरे घटनाक्रम के बाद महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिसका इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार नवलपुरा निवासी सत्यवीर उर्फ राहुल राजपूत आदतन शराब का आदी है, जो आज अपनी मां गुड्डी देवी से शराब के लिए पैसे की मांग कर रहा था। जब मां ने बेटे को पैसे देने के लिए मना कर दिया तो उसने आवेश में आकर अपनी मां गुड्डी देवी का धारदार हथियार से गला काट दिया।

हमले बाद महिला अपने घर से दूर करीब 500 मीटर तक चीख पुकार करती हुई सड़क पर पहुंची। तब गांव के लोग महिला को आनन फानन में मालाखेड़ा अस्पताल में उपचार के लिये लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने महिला की हालत गंभीर देखते हुए अलवर के लिए रेफर कर दिया। अभी महिला की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसका उपचार अलवर जिला अस्पताल में जारी है। पड़ोसी शीम्भू सिंह ने बताया की गुड्डी देवी के पांच बेटी व एक बेटा है। यह बेटा  काफी मन्नतों के बाद हुआ है और यह शराब का आदि हो गया। बेटा सत्यवीर उर्फ राहुल शराब की आदत इतनी ज्यादा है कि उसने अपनी जमीन तक बेच दी। जब शराब के पैसे खत्म हो जाते हैं तो वह अपने घर का सामान तक शराब के लिए बेच देता है। जब घर में कुछ बेचने के लिए नहीं बचा तो उसने मां से शराब के पैसे मांगना शुरू कर दिया। आज भी वह अपनी मां से शराब के पैसे मांग रहा था। बुजुर्ग मां के पास जब पैसे नहीं थे तो उसने मना कर दिया। इसी बात को लेकर सत्यवीर उर्फ राहुल ने अपनी मां का ही गला काट दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *