पश्चिम क्षेत्र में अब तक लगे 7.40 लाख अत्याधुनिक स्मार्ट मीटर, ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने दी बधाई

भोपाल
केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय एवं मप्र ऊर्जा विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले अत्याधुनिक स्मार्ट मीटर की स्थापना की दिशा में पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर अग्रणी भूमिका निभा रही है। पश्चिम क्षेत्र कंपनी के महू, खरगोन शहर पूर्व में पूर्ण स्मार्ट मीटर वाले नगर घोषित हो गए हैं। अब एक सप्ताह बाद झाबुआ एवं थांदला नगर भी पूर्ण स्मार्ट मीटरीकृत नगर बन जाएंगे। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने स्मार्ट मीटर परियोजना का श्रेष्ठ संचालन करने पर पश्चिम क्षेत्र कंपनी के कार्मिकों को बधाई दी है।

पश्चिम क्षेत्र कंपनी में अब तक सात लाख 40 हजार अत्याधुनिक स्मार्ट मीटर लग चुके हैं। वर्तमान में चौदह जिलों में स्मार्ट मीटर तेजी से लगाने का कार्य जारी है। कंपनी क्षेत्र में सबसे ज्यादा इंदौर शहर में करीब सवा तीन लाख स्मार्ट मीटर स्थापित हो चुके हैं। इसके बाद उज्जैन, देवास, रतलाम में 46 हजार से 80 हजार स्मार्ट मीटर लगे हैं। खरगोन में शत-प्रतिशत 43 हजार, महू में शत प्रतिशत 15 हजार स्मार्ट मीटर लगे हैं। इसी तरह झाबुआ में 13 हजार एवं थांदला में साढ़े 5 हजार स्मार्ट मीटर लग चुके हैं। झाबुआ एवं थांदला में करीब 150 थ्री फेज स्मार्ट मीटर अगले एक सप्ताह में लगा दिए जाएंगे। इसी के साथ झाबुआ और थांदला दोनों शहर में पूर्ण स्मार्ट मीटर वाले हो जाएंगे। पश्चिम क्षेत्र के अन्य 25 नगरीय निकायों में भी तेजी से स्मार्ट मीटरीकरण कार्य जारी है। प्रबंध निदेशक कार्यालय स्तर पर इसकी प्रतिदिन समीक्षा की जाती है। डिजिटलाइजेशन एवं सूचना प्रौद्योगिकी के बेहतर उपयोग के लिए सफल साबित हो रहे इन स्मार्ट मीटरों से संबंधित कामकाज देखने के लिए अब तक 25 से ज्यादा प्रतिनिधि मंडल इंदौर आ चुके हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *