ब्रेकिंग न्यूज

पितृपक्ष पर रेलवे की सौगात! भोपाल से गया के बीच चलेगी पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन, इन शहरों के यात्रियों को मिलेगी सुविधा, जानें शेड्यू

भोपाल

 मध्य प्रदेश सहित पूरे देश में इस बार 18 सितंबर से पितृपक्ष (16 श्राद्ध) की शुरुआत होने जा रही है. पितृपक्ष में बड़ी संख्या में लोग अपने पितरों का तर्पण करने के लिए बिहार के गया जाते हैं. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे विभाग ने भोपाल से गया तक के लिए स्पेशल ट्रेन चला रहा है.

रेल प्रशासन के जरिये पितृपक्ष के अवसर पर बड़ी संख्या में श्राद्ध जैसे धार्मिक कार्य के लिए गया जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेन चलाई जा रही है. जिससे श्रद्धालुओं को आने जाने में आसानी हो और ट्रेनों में भारी भीड़ से राहत मिलेगी.

16 सितंबर से चलेगी स्पेशल ट्रेन
श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर गाड़ी संख्या 01667 रानी कमलापति- गया के मध्य 16 सितंबर से चार ट्रिप चलेगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 01668 गया- रानी कमलापति के मध्य 19 सितंबर से तीन ट्रिप के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है.

सागर स्टेशन से सीधे गया जा सकेंगे
पितृपक्ष में लोगों द्वारा पूर्वजों का तर्पण किया जाता है. साथ ही कुछ निश्चित साल हो जाने के बाद गया में पिंडदान करने भी हजारों लोग अलग-अलग साधनों से जाते हैं. इस बार सागर और दमोह जिले के लोगों को पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन की सुविधा मिलने जा रही है. इस ट्रेन की मदद से लोग पितरों का तर्पण करने आसानी से सीधे गया तक आवागमन कर सकेंगे.

15 दिन में तीन चक्कर लगाएगी स्पेशल ट्रेन
मिली जानकारी के अनुसार, गाड़ी 01667 रानी कमलापति-गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन 16, 21 और 26 सितंबर को चलाई जाएगी, जो 3.50 बजे बीना और 5.05 पर सागर के मार्ग से होते हुए अन्य स्टेशन पर रुकते हुए अगले दिन सुबह गया स्टेशन पहुंचेगी. इसी तरह गाड़ी 01668 गया- रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन 19, 24 और 29 सितंबर को गया स्टेशन से दोपहर 3.10 बजे प्रस्थान कर, मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन 7.15 बजे सागर, 8.30 बजे बीना, और 11.20 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी.

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
यह गाड़ी दोनों दिशाओं में विदिशा, गंजबासौदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, डेहरी-ऑन-सोन एवं अनुग्रह नारायण रोड स्टेशनों पर रुकेगी.

इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी, सामान्य श्रेणी सहित कुल 21 कोच रहेंगे.

रानी कमलापति- गया स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल
इसी तरह गाड़ी संख्या 01667 रानी कमलापति- गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन 16 सितंबर, 21 सितंबर, 26 सितंबर और 1 अक्टूबर को रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर 1.20 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन विदिशा, गंजबासौदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर और सतना से होते हुए अगले दिन सुबह 8.20 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी.

वापसी में गाड़ी संख्या 01668 गया- रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन 19 सितंबर, 24 सितंबर और 29 सितंबर को गया स्टेशन से दोपहर 3.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सतना, मैहर, कटनी, दमोह, सागर, बीना, गंजबासौदा, विदिशा से होकर 11.20 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *