ब्रेकिंग न्यूज

उल्लास-नव भारत साक्षरता कार्यक्रम एवं दक्षता संवर्द्धन कार्यक्रम सम्पन्न

डिंडोरी
जन शिक्षण संस्थान द्वारा जिले के विभिन्न विकास खंड स्थित प्रशिक्षण केंद्रों के ट्रेनर्स को एक दिवसीय उल्लास-नव भारत साक्षरता कार्यक्रम कौशल सह दक्षता संवर्धन कार्यक्रम का  आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओम सिंह ठाकुर,प्रभारी महिला सेल थाना डिंडोरी तथा जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र से  आर पी कुशवाहा जी एवं नर्मदा वेलफ़ेयर संस्था की निदेशक श्रीमती   श्वेता जैन के सानिध्य में कार्यशाला का शुभारंभ माँ सरस्वती की वंदना तथा दीप प्रज्वलन से प्रारंभ हुआ । संस्थान के निदेशक  दिवाकर द्विवेदी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए संस्थान द्वारा संचालित प्रशिक्षण तथा गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। शिक्षा विभाग  द्वारा संचालित उल्लास-नव भारत साक्षर कार्यक्रम के विषय मे जन शिक्षा केन्द्र डिंडोरी से पधारे  संतोष मिश्रा तथा केंद्र की टीम द्वारा पीपीटी के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारी सभी ट्रेनर को प्रदान की गई।  मिश्रा जी ने नव भारत साक्षरता "जन जन साक्षर" के उद्देश्य,लक्ष्य पर प्रकाश डालते हुए कहा की संस्थान के ट्रेनर, स्त्रोत व्यक्तिओ तथा सभी विभागों, स्वैक्षीक संगठनों को अक्षर साथी के रूप में पंजीकृत करके असाक्षरों को सर्वे के माध्यम से जोड़कर साक्षरता मूल्यांकन में भागीदारी करना है।

अक्षर साथी पंजीयन के लिए विशेष मोबाइल एप्प जारी किया गया है। उल्लास कार्यक्रम क्या है, उल्लास कार्यक्रम की आवश्यक्ता क्या है आदि जानकारी टीम के द्वारा दिया गया।

द्वितीय सत्र में जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र  एस एल धुर्वे जी एवं संजय कुमार जी ने राज्य शासन एवं केंद्र शासन द्वारा संचालित स्वरोजगार योजना जैसे मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य पदार्थ कार्यक्रम,भगवान बिरसमुंडा स्वरोजगार योजना, टंट्या मामा स्वरोजगार योजना  आदि के विषय मे बताया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  ओम सिंह जी अपने उद्बोधन में बताया कि महिलाओं की सुरक्षा और कानूनी सहायता हेतु प्रत्येक जिले में महिला थाना का निर्माण किया गया है। जहाँ महिला अपनी शिकायत और रिपोर्ट दर्ज करा सकती है।  ओम सिंह ठाकुर जी ने जन शिक्षण संस्थान के इस आयोजन तथा कार्य लक्ष्य को समाज तथा देश के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण बताते हुए कार्यक्रम की सराहना की।

नर्मदा वेलफ़ेयर सोसाइटी के श्रीमती स्वेता जैन जी ने अपने संस्थान के विषय मे जानकारी दिया की संस्थान द्वारा माँ नर्मदा नदी की सफाई कार्य, गरीब वंचित वर्ग के लोगो को स्वरोजगार से जोड़ने का कार्य,  व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए किया जाता है। अंतिम सत्र में प्रशिक्षको/स्त्रोत व्यक्तिओ के जन शिक्षण संस्थान के  प्रशिक्षण कार्यक्रम के विषय मे दक्षता वर्धन के अंतर्गत लाभार्थी पंजीयन, केवायसी और शो इंटरेस्ट आदि के विषय मे वीडियो के माध्यम से बताया गया। केवायसी के दौरान आने वाली समस्याओं को बताया गया और ट्रेनरों की समस्या का समाधान कार्यक्रम अधिकारी  आशीष तिवारी तथा  चंदन चौहान द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के अंत मे नेहरू युवा केन्द्र के  कुशवाहा जी ने अपने उद्बोधन में बताया कि आज का कार्यक्रम बहुत ही ज्ञान वर्धक और रोचक रहा, संस्थान के उत्साही व कार्यशील ट्रेनरों को बधाई दी और आगे भी इसी प्रकार से सतत कार्य करने को प्रेरित किया।

 राम प्रसाद विश्वकर्मा, जिला विधिक प्राधिकरण के विषय मे विस्तार से बताया। कार्यक्रम का सफल संचालन  चंदन चौहान द्वारा किया गया, आभार श्रीमति रीता मिश्रा तथा  आशीष तिवारी जी द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में जिले के सभी विकास खंड से  अनेक प्रशिक्षक और स्त्रोत व्यक्ति श्रीमती अंजनी यादव ,अंजना शुक्ला,भूमिका यादव,सुश्री सुनीता बांधव, खुशबू आरमो,  चन्दर सिंह एवं श्रीमती शोभना उसराठे,नीता नामदेव,भूमि कछवाहा, अंजली मरावी,लक्ष्मी मार्को के साथ अनेक प्रशिक्षक उपस्थित रहे। इस आयोजन में श्रीमती लक्ष्मी टेकाम, श्रीमती मिथलेश परस्ते एवं  लक्ष्मी नारायण बर्मन का विशेष योगदान का रहा। कार्यक्रम ज्ञान तथा उत्साह वर्धक रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *