ब्रेकिंग न्यूज

किन्नर समाज के लोगों ने भाजपा सदस्यता ग्रहण कर पार्टी को मजबूत किया: डॉ. महेन्द्र सिंह

भोपाल
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह ने संगठन पर्व के तहत बुधवार को मंगलवारा छावनी रोड स्थित सुरैया बाजी के घर पहुंचकर किन्नर समाज के 150 से अधिक लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान भोपाल जिला अध्यक्ष श्री सुमित पचौरी एवं पूर्व विधायक श्री धु्रवनारायण सिंह उपस्थित रहे।
किन्नर समाज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विकास कार्यों से खुश
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह ने किन्नर समाज के लोगों को सदस्यता दिलाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में सेवा पखवाड़ा का कार्यक्रम चला रही है। पार्टी के कार्यकर्ता सभी समाज, वर्गों के बीच पहुंचकर उन्हें भाजपा की सदस्यता दिला रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को किन्नर समाज के 150 से अधिक लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाकर फल वितरण किया है। उन्होंने कहा कि किन्नर समाज का देश एवं समाज के विकास में अहम भूमिका है। किन्नर समाज के लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर पार्टी को मजबूत किया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में किन्नर समाज को देश-दुनिया में मान-सम्मान मिला है। किन्नर समाज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विकास कार्यों से खुश है।
प्रदेश प्रभारी डॉ. सिंह ने कहा कि किन्नर समाज के लोगों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन पर शुभकामनाएं और बधाई दी है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत प्रगति के पथ पर आगे बढ़ते हुए 2047 तक विकसित, समृद्धशाली और शक्तिशाली बनेगा। उन्होंने पार्टी की ओर से समाज के लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

किन्नर समाज की प्रमुख सुरैया बाजी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकार में हम किन्नरों को बहुत सम्मान मिला है। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के कुशल नेतृत्व में भारत विकसित राष्ट्र बनने की ओर आगे बढ़ रहा है। पूरा किन्नर समाज प्रधानमंत्री जी के साथ खड़ा है। हम सभी उनकी लंबी उम्र की कामना करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *