राजस्थान-बारां में युवक को जूतों की माला और महिलाओं के कपड़े पहनाए और पेड़ से बांधकर पीटा

बारां.

बारां सदर थाना क्षेत्र के बोरिना गांव में एक युवक के साथ अमानवीयता की हदें पार कर पिटाई की गई। युवक को पेड़ से बांधकर जूतों की माला पहनाकर पिटाई की गई। इतना ही नहीं युवक को निर्वस्त्र कर महिलाओं के कपड़े पहनाए कर बेइज्जत किया गया। साथ ही घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित को बचाया। पुलिस ने मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में पीड़ित की पत्नी भी शामिल है। जानकारी के अनुसार युवक के साथ ये अमानीय व्यवहार महिला से जुड़ा बताया जा रहा है। बताया गया कि पीड़ित का भाई एक महिला को भगाकर ले गया है। पीड़ित युवक का आरोप है कि उसे 19 दिनों तक बंधक बनाकर रखा गया और उसके साथ इस कदर बर्बरता की गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पीड़ित को छुड़ा लिया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बारां सदर थाना के सीआई छुट्टनलाल ने बताया कि पीड़ित युवक, जगमोहन मोग्या ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि बोरिना निवासी बाबूलाल मोग्या ने उसे कॉल करके बुलाया था। पीड़ित के बयान और रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *