ब्रेकिंग न्यूज

भूल भुलैया 3 टीज़र रिलीज़: रूह बाबा बनाम मंजुलिका, कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और तृप्ति डिमरी की जोरदार टक्कर

अनीस बाल्मी की निर्देशित और कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन स्टारर फिल्म 'भूल भुलैया 3' का टीजर रिलीज हो गया है। पिछली दो बार की हिट रही फिल्म से इस बार भी शौकीनों को उम्मीद है। टाइगर लाजवाब है। मज़ेदार है और छोटा सा भोला भी। विद्या बालन, फिर से मंजुलिका लौटी हैं और अपने सिंहासन को लेने आई हैं।

विद्या बालन जहां 'भूल भुलैया 3' में मंजुलिका बनी हैं। वहीं कार्तिक आर्यन फिर से रूह बाबा के किरदार में नजर आ रहे हैं। जो भूतों को यकीन नहीं होता और जब वह सामने आती है तो उनका सिट्टी-पिट्टी गम हो जाता है। बेचारे पर चारा आ जाता है और डराकर वह एक मूरत बन जाता है।

'भूल भुलैया 3' के पहले दो पार्ट का पार्ट इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के अपोजिट तृप्ति डिमरी नजर आ रही हैं, जो एक तरह से लॉरेन लॉर्च को रिप्लेस किया गया है। 'भूल भुलैया 2' में कार्तिक और कारा का रोमांटिक अंदाज देखने को मिला था और तब सूद ने डबल रोल किया था। वहीं, इस बार विद्या बालन बिल्कुल अलग अवतार में नजर आईं। अक्षय कुमार की 'भूल भुलैया' ने बॉक्स ऑफिस पर 49,09,50,000 नेट ग्रॉस कमाई की थी। वहीं, कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 2' ने 1,81,65,00,000 नेट ग्रॉस कमाई की थी।

'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' का क्लैश 'भूल भुलैया 3' का रोहित अगेन की फिल्म 'सिंघम अगेन' से क्लैश होगा। दोनों ही 1 नवंबर को थिएटर में मसाला दे रही हैं। हालांकि बीच में खबर थी कि दोनों की कोई अपनी रिलीज डेट आगे-आगे नहीं कर रही है। मगर किसी ने ऐसा नहीं किया। दोनों बड़ी फिल्म हैं और दोनों की एक ही अलग फैन बेस है। कार्तिक की मूवी एक हॉरर-कॉमेडी है तो अजय देवगन की फिल्म एक्शन-ड्रामा से भरपूर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *