राजस्थान-सवाई माधोपुर में बर्थडे पार्टी में मलाइका और सूफी सिंगर ने समां बांधा

सवाई माधोपुर.

जिले के चौथ का बरवाड़ा कस्बे में स्थित होटल सिक्स सेंसेज में रविवार रात को उद्योगपति एमपी जालान ने धूमधाम से अपनी पत्नी का बर्थडे मनाया। इस दौरान कई बॉलीवुड के सितारों ने यहां पहुंचकर बर्थडे में भाग लिया तथा परफॉर्मेंस भी दी। इसके साथ ही हरियाणा की एयरबोटिक्स टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 200 ड्रोन के जरिए आसमान में लाइटिंग शो किया गया, जिसे देखकर कस्बे के लोग भी रोमांचित हो उठे। इस बर्थडे सेलिब्रेशन में देश के कई बड़े उद्योगपतियों ने भी भाग लिया।

उद्योगपति एमपी जालान की पत्नी रश्मि जालान के बर्थडे के लिए पिछले कई दिनों से तैयारी की जा रही थी। यह बिजनेसमैन परिवार मुंबई से चौथ का बरवाड़ा स्थित होटल सिक्स सेंसेज में बर्थडे सेलिब्रेट करने आया है। जानकारी के अनुसार यह उद्योगपति एमपी जालान की पत्नी का 50वां बर्थडे है, जिसे धूमधाम के साथ सेलिब्रेटेड किया गया। मुंबई से आए इस उद्योगपति के बर्थडे सेलिब्रेशन में बॉलीवुड सितारे नुसरत भरूचा, सारा अली खान, मलाइका अरोड़ा ने जहां डांस की बेहतरीन परफॉर्मेंस दी, वहीं सूफी सिंगर बिस्मिल ने पूरा समां बांध दिया। इस दौरान देर रात तक होटल में जबरदस्त पार्टी चली। ड्रोन के जरिए हुए लाइटिंग शो ने इस पूरे माहौल में चार चांद लगा दिए। हरियाणा की एयरबोटिक्स टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आसमान में एक से बढ़कर एक आकृति दिखाई गई। इस शो को देखने के लिए मेला मैदान में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और लोगों ने घरों की छत पर चढ़कर पूरे नजारे को अपने मोबाइल में कैद किया। इसके साथ-साथ होटल में जोरदार आतिशबाजी भी की गई। पार्टी में मेहमानों को 100 से अधिक खाने के व्यंजन परोसे गए। इनमें राजस्थानी खाने से लेकर साउथ इंडिया एवं गुजरात के साथ पश्चिम बंगाल के व्यंजन प्रमुख रहे। इसके साथ ही पूरे क्षेत्र को सजाने के लिए करीब 300 से अधिक कारीगर अलग-अलग स्थानों से बुलाए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *