पीएम इंटर्न​शिप स्कीम में युवाओं को मिलेगा कौशल विकास के साथ पैसा

देश की नामी 500 कंपनियों में 21 से 24 साल की उम्र के युवाओं के लिए इंटर्न​शिप करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से घो​षित पीएम इंटर्न​शिप स्कीम की शुरुआत होने जा रही है. इंटर्नशिप की अव​धि 12 महीने की होगी. इंटर्न​शिप अव​धि का कम से कम आधा हिस्सा वास्तविक कार्य अनुभव या नौकरी के माहौल में बिताना होगा, न कक्षा में. 10वीं या इससे ऊपर की पढ़ाई कर चुके युवा इस स्कीम के लिए आज से रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. स्कीम का पोर्टल आज से शुरू हो रहा है. आइये जानते हैं क्या है आवेदन प्रक्रिया और उसके बाद क्या होगा.

यहां कर सकेंगे आवेदन
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत योग्य उम्मीदवार pminternship.mca.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.. इंटर्न​शिप के दौरान हर इंटर्न को 5000 स्टाइपेंड के रूप में मिलेंगे. इसमें से 4500 रुपये केंद्र सरकार की ओर से जबकि 500 रुपये संबं​धित कंपनी कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉ​​​स्बिलिटी के तहत देंगी. हर इंटर्न का पीएम सुरक्षा बीमा योजना और पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत इंश्योरेंस भी किया जाएगा.

एक साल तक चलेगी इंटर्न​शिप
12 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद 26 अक्टूबर तक चलेगी. इसके बाद 27 अक्टूबर से चयनित युवाओं को इंटर्न​शिप करने के लिए कंपनी आवंटित होगी. 7 नवंबर तक लिस्ट जारी होने के बाद 8 से 25 नवंबर तक ऑफर लेटर भेजे जाएंगे. इसके बाद 2 दिसंबर से इंटर्न अपनी-अपनी कंपनियों में इंटर्न​शिप शुरू करेंगे. पूरी स्कीम में केंद्र सरकार की रिजर्वेशन पॉलिसी लागू रहेगी.

ये दस्तावेज होंगे जरूरी
योजना के तहत देशभर के एक करोड़ युवाओं को अगले पांच साल में देश की टॉप 500 कंपनियों में इंटर्न​शिप कराकर उनकी ​स्किल को बेहतर किया जाएगा. आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्ष​णिक योग्यता के दस्तावेज साथ होना आवश्यक होंगे. आवेदन करने के दौरान हर इंटर्न को 11 अक्टूबर तक पंजीकृत हो चुकी कंपनियों में इंटर्न​शिप के लिए अ​धिकतम पांच ऑप्शन दे सकेगा.

तेल, गैस और ऊर्जा क्षेत्र में सबसे ज्यादा मौके
टॉप कंपनियों की पहचान पिछले तीन सालों के सीएसआर मद में किए गए खर्च के औसत के आधार पर की गई है। इंटर्न​शिप स्कीम में पंजीकरण के लिए गैस, तेल और ऊर्जा क्षेत्र में सबसे अधिक मौके हैं. इसके बाद टूर-ट्रैवल और हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र में इंटर्नशिप के अवसर हैं.

इन बातों का रखें ख्याल
21 से 24 साल के युवा आवेदन कर सकेंगे जिन्होंने दसवीं, बारहवीं, आईटीआई, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा या बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए, बीबीए, बी फार्मा किया हो. ऑनलाइन या डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम में नामांकन करा पढ़ाई कर रहे युवा इंटर्नशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

ये नहीं कर सकते हैं इंटर्न​शिप के लिए अप्लाई
जिन युवाओं के माता पिता या पति पत्नी में से कोई सरकारी नौकरी में है या जिनकी पारिवारिक आय आठ लाख रुपये से ज्यादा है या फिर जो फुल टाइम कोर्स पढ़ रहे हैं, वह आवेदन नहीं कर सकेंगे. आईआईटी, आईआईएम, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, आईआईएसईआर, एनआईटी और ट्रिपल आईटी जैसे संस्थानों से डिग्री ले चुके युवाओं का आवेदन स्वीकार ही नहीं होगा. प्रोफेशन डिग्री वालों को स्कीम से बाहर रखा गया है.

अप्रेंटिस​शिप करने वाले भी बाहर
किसी भी स्किल अप्रेंटिसशिप इंटर्नशिप करने या कर चुके युवा आवेदन नहीं कर पाएंगे. केंद्र अथवा राज्य सरकार के किसी भी स्टूडेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम का हिस्सा रह चुके युवा इस योजना के पात्र नहीं होंगे. यही नहीं, नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग प्रोग्राम या नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम के तहत किसी भी समय अप्रेंटिसशिप पूरी कर चुके या ट्रेनिंग ले रहे युवा भी आवेदन नहीं कर सकेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *