कांग्रेस ने षड्यंत्र कर रंगनाथ रिपोर्ट में डाला था ओबीसी, एससी, एसटी समाज का आरक्षण छीन कर मुस्लिम वोट बैंक को देना है : शहजाद पूनावाला

नई दिल्ली
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आरक्षण के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

शहजाद पूनावाला ने कहा कि 2004 से 2014 के बीच में कांग्रेस पार्टी ने षड्यंत्र रच कर रंगनाथ मिश्रा रिपोर्ट में डाला था कि ओबीसी, एससी, एसटी समाज का आरक्षण छीन कर मुस्लिम वोट बैंक को देना है। कांग्रेस ने यह करने की शुरुआत भी की थी। यूपीए के जमाने में बिल भी बनाए जा रहे थे।

उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले सलमान खुर्शीद ने आकर ऐलान भी किया था कि 27 फीसद ओबीसी आरक्षण से हम एक चंक काटकर मुस्लिम को धार्मिक आधार पर दे देने का काम करेंगे। कांग्रेस पार्टी ने जामिया और एएमयू में एससी, एसटी समाज के आरक्षण को भी खत्म करने का काम किया।

केवल यही नहीं आज जब उनकी सरकार कर्नाटक में है तो वहां पर भी धार्मिक आधार पर आरक्षण की बातें करके कांग्रेस ओबीसी समाज के आरक्षण में सेंधमारी करके वो मुस्लिमों को देना चाहती है।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में जब 77 ओबीसी जातियों में 75 ओबीसी जाति मुस्लिमों की जोड़ी गई तो उस पर भी एक शब्द नहीं बोला। हाईकोर्ट ने इसको स्ट्राइक डाउन किया। सुप्रीम कोर्ट में ये मामला गया, पर कांग्रेस जो ओबीसी-ओबीसी करती है वो एक भी बार ओबीसी समाज के अधिकार मारे जाने पर एक शब्द नहीं बोल पाती है, इसका मतलब साफ है कि कांग्रेस केवल ओबीसी का चोला पहनकर हिंदू समाज को बांटने के लिए आती है।

शहजाद पूनावाला ने कहा कि मैं खुद मुस्लिम समाज से हूं और पसमांदा होने के नाते मुझे पता है कि मुस्लिम समाज में किस प्रकार का भेदभाव होता है। अशरफ समाज तो पसमांदा समाज को मस्जिदों में नहीं घुसने देता, साथ में बैठने नहीं देता, कई जगहों पर भारी भेदभाव होता है।

राहुल गांधी और उनका इकोसिस्टम इन पिछड़े मुसलमानों के लिए इन पसमांदाओं के लिए कभी एक शब्द नहीं बोलता। उन्होंने पूछा कि यदि आप पिछड़ों के इतने बड़े हमनवा हैं तो कभी क्यों नहीं बोलते। केवल हिंदुओं को बांटो, मुस्लिम समाज में वोट बैंक जिहाद कराओ, यही इनका एक पूरा का पूरा लक्ष्य है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *