अनिल विज कैंट बस स्टैंड पहुंचे और बस स्टैंड के स्टेशन सुपरिटेंडेंट को सस्पेंड कर दिया, पहले दिन एक्शन में दिखे

अंबाला
हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज आज पहले ही दिन मंत्रालय मिलने के बाद एक्शन में दिखे। अनिल विज कैंट बस स्टैंड पहुंचे और बस स्टैंड के स्टेशन सुपरिटेंडेंट को सस्पेंड कर दिया। विज ने अवैध स्टाल लगाने वालों को लताड़ा तो अधिकारियों को जमकर झाड़ पिलाई।

हमेशा एक्शन में रहते हैं विज
बता दें कि अनिल विज हमेशा एक्शन में रहते हैं। विज आज मंत्रालय मिलने के पहले ही दिन एक्शन में दिखाई दिए। परिवहन मंत्रालय मिलने पर अनिल विज ने सबसे पहले अंबाला कैंट बस स्टैंड का निरीक्षण किया। अनिल विज ने हर एक स्टॉल पर पहुंच अवैध स्टाल लगाने वालों को झाड़ लगाई तो वहीं अधिकारियों पर जमकर बरसे।

विज ने बस स्टैंड पर ओवरफ्लो सीवरेज देखा तो विज का पारा और ज्यादा चढ़ गया। विज ने तुरंत स्टेशन सुपरिटेंडेंट को सस्पेंड करने के आदेश दे दिए। इस दौरान विज के समक्ष यात्रियों ने समस्याएं भी रखी, वहीं बस स्टैंड पर बैठने के उचित प्रबंध न होने पर भी विज खफा दिखाई दिए। अनिल विज ने कहा अभी मंत्रालय मिला है, सब खामियां दूर करेंगे और अवैध सिस्टम का हिसाब लेंगे। विज ने कहा कि वो बस में सफर भी करेंगे और खुद समस्याएं समझेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *