छत्तीसगढ़-पेंड्रा में सरपंच के घर मिली बेशकीमती लकड़ी

पेंड्रा.

जिले में वन विभाग ने एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई की है। जिसमें वन विभाग के द्वारा कार्रवाई करते हुए सरपंच के घर एवं बाड़ी से बेशकीमती इमारती लकड़ी को जब्त किया है। कार्रवाई के दौरान ग्राम सरपंच लगातार वन अमले के ऊपर कार्रवाई नहीं करने का दबाव बना रहा था। लेकिन उसकी एक नहीं चली और वन विभाग ने कार्रवाई कर इमारती लकड़ी जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

दरअसल पूरा मामला, मरवाही वन मंडल के पेंड्रा वन परिक्षेत्र अन्तर्गत दूरस्थ ग्राम पंचायत खरड़ी का है, जहां पर मुखबिरों की सूचना पर आज वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से रखी गई बेशकीमती इमारती लकड़ी को घर एवं बाड़ी दोनों जगहों से जब्त किया है। सूचना को तत्काल संज्ञान में लेते हुए मरवाही वनमण्डल अधिकारी रौनक गोयल के निर्देशन एवं उप वनमण्डल के मार्गदर्शन के साथ ही पेंड्रा वन परिक्षेत्र अधिकारी ईश्वरी खूंटे के नेतृत्व और उड़नदस्ता दल मरवाही एवं पेंड्रा रेंज के स्टाफ के द्वारा कार्रवाई की गई थी। वहीं कार्रवाई के दौरान टीम को मुखबिरों से सूचना प्राप्त हुई थी कि दूरस्थ वन ग्राम खरड़ी का सरपंच बेशकीमती लकड़ी की तस्करी करता है।
जिस पर वन विभाग ने कार्रवाई में सरपंच के घर एवं बाड़ी दोनों जगहों से जंगल से काटी गई बेशकीमती लकड़ी में साल पल्ला, लठ्ठा, चिरान, चौखट, खिड़की, एवं हाथ आरा दो, कुल 94 नग 1.43 घनमीटर की लकड़ी को जब्त कर कार्रवाई की गई है। जबकि लकड़ी का अनुमानित मूल्य कितने का है, इसकी पुष्टि नहीं हो सकती है। वहीं कार्रवाई के दौरान सरपंच ने नेतागिरी करते हुए कार्रवाई रोकने का काफी प्रयास किया पर उसकी एक नहीं चली और वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए लकड़ी की खेप जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *