जबलपुर में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब पुलिस थाने के बाहर खड़ी पुलिस की चीता चोरी की

जबलपुर
मध्य प्रदेश के जबलपुर में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब पुलिस थाने के बाहर खड़ी पुलिस की चीता मोबाइल बाइक चोरी कर ली. इस घटना में चौंकाने वाली बात यह है कि पुलिस ने अपने ही विभाग के वाहन चोरी का मामला दर्ज करने में लगभग दस दिन का वक्त लगा दिया.

जानकारी के अनुसार, यह घटना जबलपुर के संजीवनी नगर थाना क्षेत्र की धनवंतरी नगर पुलिस चौकी के बाहर 15 अक्टूबर की है. पुलिस की चीता बाइक चौकी के बाहर खड़ी थी, उसी वक्त एक युवक वहां पहुंचा और पुलिसकर्मियों से बातचीत की. इसके बाद मौका पाते ही वह बाइक लेकर फरार हो गया. कुछ समय बाद जब पुलिसकर्मियों ने चौकी के बाहर खड़े वाहनों पर नजर डाली तो उन्हें चीता बाइक गायब मिली. इसके बाद तुरंत बाकी स्टाफ से पूछताछ की गई, लेकिन किसी को भी बाइक के बारे में कोई जानकारी नहीं थी.

पुलिस ने पहले इलाके में बाइक ढूंढ़ने की कोशिश की, फिर पुलिस चौकी के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू की. कैमरों में एक युवक दिखाई दिया, जो बाइक लेकर जाते हुए देखा गया. इसके बाद पुलिस ने क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज की मदद से युवक की पहचान करने का प्रयास किया.

हैरानी की बात यह है कि पुलिस ने बाइक चोरी की इस घटना में लगभग दस दिनों बाद केस दर्ज किया. अब चोरी की FIR दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी गई है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि बाइक चुराने वाला युवक मानसिक रूप से अस्थिर है और उसकी पहचान कर ली गई है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी की गई बाइक को बरामद कर लिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *