हम सब प्रदेश के विकास और कल्याण के लिए प्रयासरत रहें : मंत्री डॉ. शाह

हम सब प्रदेश के विकास और कल्याण के लिए प्रयासरत रहें : मंत्री डॉ. शाह

प्रदेशवासियों को दी दीप पर्व की शुभकामनाएं

भोपाल

दीपों का पर्व दीपावली सभी प्रदेशवासियों के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और खुशियों की अनगिनत रोशनी लेकर आये। जनजातीय कार्य, लोक परिसम्पत्ति प्रबंधन तथा भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने दीपावली के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों के जीवन में नये उमंग और उत्साह की कामना की है।

जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. शाह ने कहा है कि लक्ष्मी और गणेश की कृपा से सबका हर दिन मंगलमय हो, सबके घर में सुख-शांति और वैभव की भरमार हो। उन्होंने सभी को दीप पर्व की हृदय से शुभकामनायें देकर अपील की है कि इस दीपावली हम सब एकजुट होकर हमारे प्रदेश के विकास और कल्याण के लिए प्रयासरत रहें और प्रदेश को उन्नति की नई ऊंचाइयों पर ले जायें।

मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं भी दीं

जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. शाह ने प्रदेशवासियों को मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा है कि एक नवंबर 1956 को गठित मध्यप्रदेश ने विकास के कई आयाम तय किये हैं। विभिन्न केन्द्रीय योजनाओं एवं विकास कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में हमारा मध्यप्रदेश अव्वल स्थान पर है।

डॉ. शाह ने कहा है कि मध्यप्रदेश को देश का 'अग्रणी प्रदेश' बनाने में प्रदेश के हर नागरिक का सहयोग और भावों से भरी सक्रिय सहभागिता बेहद जरूरी है। इसीलिए हम सब, एक साथ कदम से कदम मिलाकर अपने प्रदेश के विकास की राह में तेजी से आगे बढ़ें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *