ब्रेकिंग न्यूज

करण जौहर प्रॉडक्शन कंपनी की अडार पूनावाला से हुई 1,000 करोड़ की डील

मुंबई
वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अडार पूनावाला अब फिल्म कारोबार में बड़ा दांव खेलने की तैयारी में हैं। वह करण जौहर की फिल्म और टेलीविजन प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी धर्मा प्रोडक्शन और धर्मेटिक एंटरटेनमेंट में 1000 करोड़ रुपये में 50% हिस्सेदारी खरीद रहे हैं। यह डील 2000 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन पर हो रही है। सूत्रों के मुताबिक पूनावाला सेरेन प्रोडक्शंस के जरिए अपनी निजी क्षमता में यह निवेश कर रहे हैं। धर्मा 50 फीसदी हिस्सेदारी अपने पास रखेगा। करण जौहर कंपनी के एग्जीक्यूटिव प्रेजिंडेट और अपूर्व मेहता सीईओ बने रहेंगे।

धर्मा में करण जौहर की 90.7% और उनकी मां हीरू की 9.24% हिस्सेदारी है। माना जा रहा है कि इसी हफ्ते इस डील के बारे में औपचारिक घोषणा हो सकती है। पूनावाला और जौहर टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं थे। सूत्रों ने बताया कि इस गठजोड़ के पीछे मुख्य कारण यह है कि जौहर ने क्रिएटिव कंट्रोल नियंत्रण बनाए रखा है और साथ ही एक अमीर परिवार के साथ साझेदारी की है। पूनावाला के निवेश से प्रोडक्शन हाउस को ग्राहकों की बदलती मांग के मुताबिक कंटेंट बनाने में मदद मिलेगी।

रिलायंस से भी बात
धर्मा पिछले कुछ समय से सक्रिय रूप से निवेश की तलाश कर रहा था और संजीव गोयनका की सारेगामा जैसी कई बड़ी कंपनियों और उद्योगपतियों के साथ बातचीत कर रहा था। मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज और जियो सिनेमा के साथ भी उसकी कुछ बात हुई थी। धर्मा प्रोडक्शंस ने वित्त वर्ष 2023 में राजस्व में लगभग चार गुना वृद्धि दर्ज की। यह पिछले वर्ष के 276 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,040 करोड़ रुपये हो गया।

1976 में जौहर के पिता यश जौहर ने इस प्रॉडक्शन हाउस की स्थापना की थी। इसकी पहली फिल्म दोस्ताना थी जिसमें अमिताभ बच्चन ने काम किया था। करण जौहर ने अपनी पहली फिल्म 'कुछ कुछ होता है' का निर्देशन 25 साल की उम्र में किया था। वह कभी खुशी कभी गम, ये जवानी है दीवानी, 2 स्टेट्स, कपूर एंड संस और डियर जिंदगी जैसी हिट फिल्में बना चुके हैं। दूसरी ओर पूनावाला ने पिछले कुछ वर्षों में फाइनेंशियल सर्विसेज, रियल एस्टेट और हॉस्पिटैलिटी आतिथ्य के अलावा अन्य क्षेत्रों में विविधता प्रदान की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *