ब्रेकिंग न्यूज

झारखंड में भाजपा का घोषणा पत्र जारी, महिलाओं से किया 25 हजार रुपए और फ्री गैस सिलेंडर का वादा

रांची
झारखंड में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भाजपा का घोषणा पत्र जारी किया है। इसे 'संकल्प पत्र' का नाम दिया गया है। इस मौके पर अमित शाह ने जमकर झारखंड सरकार पर हमला किया। अमित शाह ने कहा कि भाजपा सरकार बनने पर राज्य में पांच लाख लोगों के लिए रोजगार सृजित किया जाएगा। उन्होंने हेमंत सोरेन पर तंज कसते हुए कहा कि इसे हेमंत का वादा न समझें। मैं खुद आकर इसका हिसाब दूंगा।
 

फ्री गैस सिलेंडर, महिलाओं को 25 हजार रुपए

अमित शाह ने कहा कि घोषणा पत्र के कुछ संकल्प मैं पढ़ना चाहूंगा, 'सबसे पहले माताओं-बहनों के लिए… गोगो दीदी योजना के माध्यम से हर महीने की 11 तारीख को आपके खाते में 2100 रुपए भाजपा की सरकार डालेगी। दीपावली और रक्षाबंधन पर एक-एक गैस सिलेंडर फ्री देंगे। साथ ही 500 रुपए की उच्चतम कीमत पर बहनों को गैस सिलेंडर दिया जाएगा। किसी से भी ज्यादा पैसा नहीं लिया जाएगा।' ऐसे में भाजपा ने हर साल 25,200 रुपए (2100 महीने) महिलाओं को देने का वादा किया है।

5 लाख को नौकरी, भरे जाएंगे तीन लाख सरकारी पद
अमित शाह ने आगे कहा, 'पांच साल के भीतर राज्य के युवाओं के लिए 5 लाख रोजगारों का हम सृजन करेंगे। यह भापाज का वादा है। झारखंड के युवाओं इसे हेमंत का वादा मत समझना। पांच साल पूरा होने से पहले मैं खुद आऊंगा और इसका हिसाब दूंगा। करीब तीन साल सरकारी पदों पर निष्पक्ष तरीके से भर्ती की जाएगी। इसके परीक्षा के लिए एक वार्षिक कैलेंडर भाजपा सरकार जारी करेगी। और हर साल एक लाख युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करेंगे।

पढ़ने वाले छात्रों को दो हजार रुपए महिना
केंद्रीय गृहमंत्री ने आगे कहा, 'झारखंड में हर ग्रैजुएट और पोस्ट ग्रैजुएट युवा, जो अपना करियर बनाने के लिए संघर्षरत है, उसको हर महीने 2000 रुपए देंगे। इसे युवा साथी भत्ता कहा जाएगा। यह दो हजार आपकी समस्या का समाधान नहीं कर सकता। लेकिन आपको रोजगार प्राप्त करने के लिए जो संघर्ष करना पड़ता है, उसमें इससे मदद मिलेगी। आपका सम्मान करते हुए दो हजार रुपए हम प्रति माह देंगे।'

हर गरीब को देंगे पक्का मकान: अमित शाह
अमित शाह ने कहा, 'हम वादा करते हैं कि हर गरीब को पांच साल में पक्का मकान देंगे। झारखंड सरकार की वजह से 21 लाख लोगों को पीएम आवास नहीं मिला, इसे हम तुरंत पूरा करेंगे। हम अवैध घुसपैठ को रोकेंगे। सख्त कानूनी कार्रवाई कर जो जमीन पर कब्जा की गई है उसे वापस झारखंड की बेटियों के नाम पर करेंगे।'

छात्राओं को फ्री में बीएड, नर्सिंग जैसे कोर्स में शिक्षा
अमित शाह ने छात्राओं को लेकर एक वादा करते हुए कहा कि 'बीएड, नर्सिंग और अन्य व्यावसायिक कार्यक्रमों में झारखंड की बेटियों को हम निशुल्क शिक्षा देने का काम भाजपा सरकार करेगी। राज्य में 10 नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे। झारखंड में यूसीसी जरूर आएगा, लेकिन यूसीसी से आदिवासी को पूरी तरह से बाहर रखा जाएगा।

और क्या-क्या संकल्प
अमित शाह ने अन्य संकल्पों का जिक्र करते हुए कहा कि 'आयुष्मान भारत योजना, जीवनधारा योजना में जो 5 लाख मिल रहा है, उसे हम 10 लाख रुपए तक बढ़ाएंगे। अगर घर में 70 से ज्यादा आयु वाला बुजुर्ग है, तो इस राशि को 15 लाख रुपए तक बढ़ाएंगे। सीएचसी पीएचसी और सरकारी अस्पतालों में हम 25 हजार नए बेड उपलब्ध कराएंगे। और जीतना भी पैसा 'इंडिया' गठबंधन ने खाया है, इसकी एसआईटी बनाकर जांच कर, भी को जेल भेजेंगे।

अवैध खनन को असंभव बनाएंगे। पंचायती राज सशक्तिकरण के लिए मुखिया को 5000 देंगे। झारखंड को गौ तस्करी से मुक्त करेंगे। धान खरीद के लिए हर किसान को 3100 रुपए क्विंटल देंगे। पिछड़ा वर्ग को आरक्षण बढ़ाएंगे। डायमंड एक्सप्रेस वे बनाएंगे। उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख देंगे, ब्याज सरकार उठाएगी। प्रमुख देवी मंदिरों को जोड़ने वाले सर्किट बनाएंगे। बाबा बैजनाथ और बासुकीनाथ को बेहतर सुविधाएं के साथ विकसित करेंगे। झारखंड की भाषाओं को राज्य की स्कूल, विश्वविद्यालयों में प्रयोग बढ़ाया जाएगा। आठवीं अनुसूची में शामिल करने का प्रयास होगा। शिक्षा का माध्यम इन भाषाओं को बनाने का प्रयास होगा। शब्दकोश के लिए विद्वानों के लिए समिति बनेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *