ब्रेकिंग न्यूज

बस्टर कीटन अपने स्टंट के लिए हॉलीवुड में थे फेमस, स्‍टंट करते समय तोड़ ली थी अपनी गर्दन

न्यूयॉर्क

बस्टर कीटन का पूरा नाम Joseph Frank "Buster" Keaton था। उन्हें इंडस्ट्री में 'द ग्रेट स्टोन फेस' के नाम से जाना जाता था, क्योंकि उन्होंने कैमरे के सामने कभी स्माइल नहीं किया। वो 1920 के दशक में साइलेंट फिल्मों के लिए जाने जाते थे, लेकिन उन्होंने अपने स्टंट से पूरी दुनिया को हैरान कर दिया था। बिल्डिंग की छत से नीचे कूदना, चलती हुई बस को पकड़ लेना और उड़ना, अपने ऊपर दीवार को गिरा लेना… ऐसे खतरनाक स्टंट्स किए कि जैकी चैन और अक्षय कुमार जैसे सितारों के स्टंट इनके सामने फीके लगेंगे। आइये आपको आज इस अमेरिकी एक्टर, कॉमेडियन और फिल्ममेकर से रूबरू करवाते हैं।

बस्टर कीटन का जन्म अमेरिका के एक छोटे से शहर में हुआ था। महज 3 साल की उम्र में उन्होंने अपने माता-पिता के साथ 'द थ्री कीटन्स' में परफॉर्म करना शुरू कर दिया था। उस वक्त भी वो स्टंट करते थे। ऐसे में बाल शोषण के आरोप लगे, गिरफ्तारी तक हुई। लेकिन बस्टर को स्टेज पर कभी चोट नहीं लगी। इसलिए उन्हें 'द लिटिल बॉय हू कैन्ट बी डैमेज्ड' कहा जाने लगा। उन्होंने इसके लिए हुनर सीखा था, ट्रेनिंग ली थी, जिस वजह से वो गिरने पर कभी चोटिल नहीं हुए।

सुन नहीं पाते थे बस्टर, कान हो गए थे खराब
आपको जानकर हैरानी होगी कि पहले वर्ल्ड वॉर के दौरान बस्टर ने यूनाइटेड स्टेट्स आर्मी के 40वें इन्फैंट्री डिवीजन के साथ फ्रांस में अमेरिकी अभियान बलों में सेवा की थी। वर्दी में रहकर सेवा करने के दौारन उनके कान में इंफेक्शन हो गया और उनकी सुनने की ताकत हमेशा के लिए खत्म हो गई थी।

कैसे शुरू हुआ फिल्मों में सफर?
1917 की बात है, बस्टर की मुलाकात न्यूयॉर्क में टैल्मेज स्टूडियो में रोस्को 'फैटी' अर्बकल से हुई। रोस्को तब फिल्म स्टूडियो में काम करने वाले जोसेफ एम. शेंक के साथ कॉन्ट्रैक्ट पर थे। कीटन को ऐसे उनकी पहली फिल्म मिली 'द बुचर ब्वॉय' और इसके बाद बस्टर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वो चार्ली चैपलिन के भी दोस्त बन गए, जोकि महान एक्टर्स में गिने जाते रहे हैं।

स्टंट करते समय टूट गई थी गर्दन
बस्टर खतरनाक स्टंट करने लगे। उन्होंने जोखिम उठाकर स्टंट किए। एक बार पानी की तेज धार से उनकी गर्दन टूट गई थी, लेकिन कई साल तक उन्हें इसका एहसास तक नहीं हुआ। एक और सीन था, जिसमें उन्होंने दो टन की दीवार अपने ऊपर गिराई, जिसकी खिड़की से वो सकुशल निकल गए। अगर इस सीन में जरा सी भी गड़बड़ होती तो इतनी भारी दीवार सीधे बस्टर के सिर पर गिरती।

बस्टर की फिल्में
बस्टर की फिल्मों में थ्री एजेस (1923), अवर हॉस्पिटैलिटी (1923), द नेविगेटर (1924), शर्लक जूनियर (1924), सेवन चांसेस (1925), द कैमरामैन (1928) और द जनरल (1926) शामिल हैं। हालांकि, जैसे-जैसे समय बदला, साइलेंट फिल्मों का जमाना जाने लगा और बोलती फिल्में आने लगीं, धीरे-धीरे बस्टर की फिल्में पीछे जाने लगी।

बस्टर ने की थीं तीन शादियां
पर्सनल लाइफ की बात करें तो 1921 में बस्टर ने एक्ट्रेस नैटली टालमडेज से शादी की थी। इनके दो बेटे हुए। ये रिश्ता टूट गया। इस गम में और फिल्ममेकर के रूप में असफल होने के कारण बस्टर शराब की लत में डूब गए। 1933 में उन्होंने नर्स स्क्रिवन से शादी कर ली, लेकिन उन्हें इसके बारे में कुछ भी याद नहीं। फिर 1940 में एलोनोर नोरिस से शादी की, जो उनसे 23 साल छोटी थीं।

लंग कैंसर के कारण हुई थी मौत
1 फरवरी 1966 को लंग कैंसर के कारण 70 साल की उम्र में बस्टर की मौत हो गई। उन्होंने अपनी बीमारी के बारे में कभी नहीं बताया। उनकी आखिरी फिल्म 'द स्क्राइब' जो उनकी मौत से कुछ दिन पहले ही आई थी।

मिल चुका है ऑस्कर
बस्टर को 1959 में ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम पर उनके नाम से दो सितारे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *