ब्रेकिंग न्यूज

अरमान मलिक ने कृतिका को दिया महंगा फोन

मुंबई

'बिग बॉस ओटीटी 3' के कंटेस्टेंट रहे यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी दोनों बीवियों पायल मलिक और कृतिका मलिक का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को देखकर लोगों का गुस्सा अरमान मलिक पर फूट रहा है। लोग ये कहते दिख रहे हैं कि अरमान हमेशा ही पायल के साथ गलत करते हैं।
कृतिका अपने इस नए फोन को देखकर खुशी से उछल पड़ती हैं। कृतिका अपने बेटे को नया फोन दिखाती है तो वो उनकी तरफ हाथ बढ़ाता है और कहता है कि मुझे दे दो। कृतिका कहती हैं- अभी देती हूं बेटा, बिना टेमपर्ड नहीं दे सकती।

पायल ने मायूस मन से कहा- ये आपने अच्छा फोन दिया है
इसके बाद पायल मलिक वो फोन देखती है और कहती है- ये आपने अच्छा फोन दिया है, मुझे तो नहीं दिया। इसपर अरमान कहते हैं- तुझे भी तो दिलाया था। फिर वो कहती हैं- कुछ कह ही नहीं रही गुड्डू। फिर पायल उस फोन को ऑपरेट करने की कोशिश करती हैं तो अरमान बोले- तू क्यों कर रही है, वो कर लेगी, उसका फोन है।

लोगों ने पायल के लिए सहानुभूति दिखाई है
इसके बाद पायल कृतिका को कहती है- ये तेरा फोन…और पलट कर वो कहती हैं- तेरा नहीं, हमारा फोन। फिर पायल कहती हैं- हां, हमदोनों का फोन। अब इस वीडियो को देखकर लोगों ने पायल के लिए सहानुभूति दिखाई है। एक ने कहा- पायल को ये आदमी जिंदगी भर तकलीफ ही देता है।

कई लोग बोले-दो बीवियों को रख सकता है तो ये दो फोन नहीं ले सकते थे?
एक और ने कहा- जब इनके पास इतने पैसे हैं कि दो बीवियों को रख सकता है तो ये दो फोन नहीं ले सकते थे? एक और ने कहा- पायल दीदी को भी दिलाना था न। एक और ने कहा- इसलिए एक ही बीवी होनी चहिए, रोज की किट किट न रहे। एक यूजर ने कहा- सारी चीजें पहले कृतिका को, फिर कहता है- पायल को मिलेगा, या तो साथ में दे देता। कई लोगों ने कहा है- दोनों को बराबर का हक मिलना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *