ब्रेकिंग न्यूज

‘बिग बॉस 18’ में सारा अरफीन खान का गुस्सा सातवें आसमान पर, विवियन व अविनाश पर फट पड़ीं

मुंबई

'बिग बॉस' एक ऐसा शो है, जहां आने वाले कंटेस्टेंट्स को हर समय दर्शकों की कसौटी पर खरे उतरना पड़ता है। उन्हें हर कदम पर जज किया जाता है। 18वें सीजन की सदस्य सारा अरफीन खान के साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। बीते एपिसोड में वो फट पड़ीं। अपने साथ हो रहे अन्याय और घर में हो रहे पक्षपात पर वो बरस पड़ीं। बिग बॉस के 'लाडले' विवियन डीसेना पर जमकर भड़ास निकाली तो बिग बॉस को भी नहीं बख्शा। उन्होंने जिस तरह से अपना गुस्सा जाहिर किया, उसको लेकर सोशल मीडिया दो वर्ग में बंट गया है। किसी को सारा सही लग रही हैं तो किसी का कहना है कि नेशनल टीवी पर इस तरह से अपना आपा खोना सही नहीं है!

पहले बता दें कि सारा अरफीन खान, अरफीन खान की बीवी हैं। दोनों मियां-बीवी इस शो में डटे हुए हैं। अरफीन खान लाइफ कोच हैं। वो ऋतिक रोशन से लेकर टाइगर श्रॉफ तक के लाइफ कोच रहे हैं।

अब बात करते हैं कि 'बिग बॉस 18' की। शुरुआत से ही साफ दिख रहा है कि विवियन डीसेना मेकर्स के लाडले हैं, मेकर्स उन्हें लेकर बायस्ड रहते हैं। ये बात घरवाले भी कहते हैं और दर्शकों को भी ऐसा महसूस होता है। खैर। घर में इस वक्त विवियन डीसेना टाइम गॉड हैं। उन्हें इस स्पेशल पावर से हटाने के लिए घर में एक टास्क होता है। घरवालों को दो ग्रुप में बांटा जाता है।

टाइम गॉड बनने के लिए छड़ी को एक हाथ से पकड़ने का टास्क था। सारा अरफीन खान भी इसमें शामिल थीं, लेकिन ईशा सिंह और एलिस कौशिक ने कहा कि सारा ने अपने हाथ से छड़ी को छोड़ दी। उनकी बात सुनकर विवियन सारा को टास्क से निकाल देते हैं। इसके बाद सारा का गुस्सा सातवें आसमान पर होता है।

सारा का गुस्सा सातवें आसमान पर

सारा ने विवियन को लाख बार समझाया कि उन्होंने छड़ी नहीं छोड़ी, लेकिन वो सुनने को तैयार नहीं होते हैं। इसके बाद सारा गुस्से में लाल हो जाती हैं। वो बोलती हैं कि इस गेम में कोई सही नहीं है, सब झूठे हैं। यहां तक कि उन्होंने शो से निकलने तक की बात भी कह दी कि जहां एक कंटेस्टेंट को लेकर सभी पक्षपात कर रहे हैं, वहां उन्हें नहीं रहना है। धीरे-धीरे उनका गुस्सा इतना बढ़ गया कि उन्होंने अपना आपा खो दिया। सामान फेंकने लग गईं। अविनाश मिश्रा तक को चोट पहुंचाई और विवियन पर भी सामान फेंककर मारा।

सारा ने एलिस और ईशा को खूब सुनाया

सारा ने ईशा और एलिस को भी नहीं बख्शा। दोनों को इतने ताने मारे कि ईशा रो पड़ीं। सारा ने दोनों को बोला कि वे अविनाश की की बेबी सिटिंग करती हैं। उनके आगे-पीछे घूमती रहती हैं। उनका खुद का कोई वजूद नहीं है। सारा, ईशा और अविनाश के पीछे-पीछे घूमती रहीं। उन्होंने ईशा से कहा, 'नैपी बदल दो इसकी…।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *