ब्रेकिंग न्यूज

चौधरी उदयभान ने कहा- हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे EVM मशीन को हैक करके बदले गए

चंडीगढ़
हरियाणा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान ने बुधवार को आरोप लगाया कि हरियाणा विधानसभा के चुनाव नतीजे ईवीएम मशीन को हैक करके बदले गए हैं। उन्होंने कहा कि 8 अक्टूबर को चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया को एक मैसेज मिला था। दीपक बाबरिया को यह मैसेज चुनावी नतीजों से पहले सुबह 7:30 बजे आया। जिसमे कहा गया कांग्रेस 14 सीट लूज करेगी। चौधरी उदयभान ने यहां मीडिया से बातचीत में कहा कि इस मैसेज में दावा किया गया था कि 14 विधानसभा सीटों को ईवीएम को हैक करके बीजेपी जीतेगी। उदयभान ने कहाकि 3 मैसेज दीपक बाबरिया को औऱ मिले थेष लेकिन उनकी तबीयत खराब थी, हमें ये मैसेज 9 अक्टूबर को मिल पाए। अगर दीपक बाबरिया को मिले मैसेज हमें सुबह 8 अक्टूबर को ही मिल जाते तो हम नतीजों से पहले ही बीजेपी के षडयंत्र का भंडाफोड़ कर देते।
उदयभान ने आरोप लगाया और कहा ईवीएम हैक होने के कारण ही 14 सीट कांग्रेस ने लूज की हैं। क्योंकि उदयभान ने कहा मैसेज में सुबह ही बता दिया गया था 14 कौन-कौन सी सीट कांग्रेस हार रही है। इस मामले में जो व्यक्ति है दीपक बावरिया उसको जानते हैं।
उदयभान ने कहा दीपक बाबरिया को आशंका है अगर वह उस व्यक्ति का नाम लेंगे तो उसका मर्डर हो सकता है इसलिए वे उसका नाम नहीं बता रहे। चुनाव आयोग में कांग्रेस ने शिकायत की थी। लेकिन, कोई वहां से कार्रवाई की उम्मीद नहीं थी चुनाव आयोग पहले ही सरकार के इशारे पर काम कर रहा था। उदयभान ने कहाकि इस मामले में कांग्रेस अब कोर्ट जाएगी। कांग्रेस के नेताओं की तरफ से जल्द है हाइकोर्ट में याचिका दायर की जाएगी।
हरियाणा विधानसभा में ईवीएम की बैटरी समेत सरकारी अमले के इस्तेमाल समेत चुनाव के अन्य मुद्दों के मामले को लेकर याचिका दायर की जाएगी। पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के चेयरमैन कैप्टन अजय यादव के बयान पर उदयभान ने कहा टिकट वितरण पार्टी की एक प्रक्रिया है उसके तहत फैसला हुआ है। टिकट वितरण में प्रदेश चुनाव समिति, सीईसी समेत नेतृत्व की एक पूरी प्रकिया है।
उदय भान बोले अजय यादव को अगर कोई ऐतराज है तो पार्टी के फॉम पर बात रखनी चाहिए मीडिया में नहीं। अजय यादव महत्वपूर्ण पद पर है उनको इस तरह मीडिया में नही बोलना चाहिए। उदयभान ने कहा मैं अजय यादव के बयान पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा वह कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता है औऱ कांग्रेस राष्ट्रीय नेतृत्व ही जवाब दे सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *