Redmi A4 5G का इंतजार खत्म, लॉन्चिंग आज

नई दिल्ली

Xiaomi का नया स्मार्टफोन Redmi A4 5G आज भारत में दस्तक देने जा रहा है। यह कंपनी का अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन है। इस फोन को लेकर भारत में काफी क्रेज रहा है। क्योंकि अगर इंडियन स्मार्टफोन मार्केट की बात की जाएं, तो 10 हजार रुपये के प्राइस प्वाइंट में बेहद कम 5G स्मार्टफोन मौजूद है। ऐसे में शाओमी का दावा है कि Redmi A4 5G एक फीचर लोडेड 5G स्मार्टफोन होने वाला है, जिसमें प्रीमियम स्मार्टफोन की तरह जरूरत के सभी फीचर्स मिलेंगे।

कीमत और सेल डेट
Redmi A4 5G की लॉन्चिंग का ऐलान भारत में करीब एक माह पहले कर दिया गया था, जिसे फाइनली आज यानी 20 नवंबर 2024 को लॉन्च किया जा रहा है। Redmi A4 5G स्मार्टफोन को भारत में 8,499 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर पेश किया जा सकता है। फोन की सेल उसी दिन 20 नवंबर 2024 से शुरू हो रही है।

Redmi A4 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
Redmi A4 5G स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम परकाम करेगा। फोन ड्यूल सिम को सपोर्ट करेगा। फोन में दोनों 4G एक्टिव सिम कार्ड मिलेंगे। अगर कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें, तो फोन जीपीएस, ब्लूटूथ 5.0 और यूएसबी टाइप-सी के साथ आएगा।

फोन में मिलेगी दमदार डिस्प्ले
Redmi A4 5G स्मार्टफोन में 6.7 इंच की HD+ डिस्प्ले दी जाएगी, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगी। फोन में 2GHz ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 4s Gen 2 चिपसेट दी जाएगी। फोन में 5160mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 18W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। फोन में प्रीमियम हैलो ग्लास और सैंडविच डिजाइन में आएगा। कंपनी का दावा है कि यह एक मेड इन इंडिया स्मार्टफोन होगा, जिसमें भारतीयों की जरूरत के हिसाब से फीचर्स दिये गये हैं।

50MP ड्यूल कैमरे का मिलेगा सपोर्ट
अगर स्टोरेज की बात करें, तो Redmi A4 5G स्मार्टफोन दो स्टोरेज ऑप्शन 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ 4GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। फोन में 50 MP ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसके अलावा एक सेकेंड्री कैमरा दिया जाएगा। सेल्फी के लिए फोन में 8MP सेंसर दिया जाएगा। Redmi A4 5G स्मार्टफोन ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *