ब्रेकिंग न्यूज

राजस्थान-टोंक में 12वें राउंड में भाजपा के राजेंद्र गुर्जर 64,843 वोट के साथ सबसे आगे

टोंक.

राजस्थान के टोंक जिले की देवली उनियारा सीट पर मतगणना जारी है। डाक मतपत्रों की काउंटिंग में बीजेपी के राजेंद्र गुर्जर ने बढ़ता बनाई है। अब ईवीएम मशीन की काउंटिंग जारी है। इस सीट पर हुए चुनाव के दौरान एक निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा और एसडीएम अमित चौधरी के बीच थप्पड़ कांड हुआ था, जिसके बाद से इस सीट पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं।

चुनाव के दौरान हुए इस विवाद के कारण टोंक जिला निर्वाचन अधिकारी सौम्या झा को मतगणना की तैयारियां बहुत ही सावधानी से करनी पड़ी हैं। देवली उनियारा सीट पर कांग्रेस के कस्तूरचंद मीणा, बीजेपी के राजेंद्र गुर्जर और कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे नरेश मीणा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला। देवली -उनियारा में वर्ष 2018 में 71, वर्ष 2023 में 73 और वर्ष 2024 में 65 प्रतिशत मतदान हुआ है। यहां त्रिकोणीय मुकाबला हुआ है। मतदान के दिन हुए थप्पड़ कांड और देर रात हुई हिंसा ने इस सीट को देश भर में चर्चाओं में ला दिया था। देवली-उनियारा से कांग्रेस के बागी नरेश मीना ने निर्दलीय मैदान में उतरकर चुनाव को त्रिकोणीय और रोचक बना दिया। हालांकि नरेश मीना पहले भी कांग्रेस से बगावत कर छबड़ा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं। इस सीट से कांग्रेस के कस्तूरचंद मीना और बीजेपी से राजेंद्र गुर्जर मैदान में हैं। यहां सांसद हरीश चंद्र मीना और कांग्रेस के दिग्गज सचिन पायलट का प्रभाव है।

ताजा अपडेट-
देवली उनियारा सीट पर निर्दलीय नरेश मीणा ने कांग्रेस के केसी मीणा को पीछे छोड़ा, दूसरे नंबर पर आए
23,140 मतों से भाजपा के राजेंद्र गुर्जर आगे
सातवें राउंड की मतगणना हुई पूरी
देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव मतगणना

8वें राउंड की मतगणना पूरी —
भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र गुर्जर को मिले अब तक कुल 47,436 वोट
निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना को मिले 20,879 वोट
कांग्रेस प्रत्याशी केसी मीना को मिले 12,020 वोट
भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र गुर्जर 26,557 वोटों से चल रहे आगे
राजेंद्र गुर्जर की यह बढ़ती मानी जा रही अब अजेय बढ़त
देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव मतगणना

9वां राउंड हुआ पूरा –
भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र गुर्जर ने हासिल की अजेय बढ़त
27,743 मतों से भाजपा के राजेंद्र गुर्जर आगे
देवली उनियारा में भाजपा की बढ़त 30 हजार के पार
उपचुनावों में भाजपा के लिए अच्छी खबर आ रही है। यहां से भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र गुर्जर 30,196 वोट से आगे हैं। बीजेपी के राजेंद्र गुर्जर को 11 राउंड के बाद 30,196 वोट मिले हैं। वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को 31290 वोट मिले हैं। कांग्रेस के केसी मीणा तीसरे नंबर पर चल रहे हैं।

टोंक से बड़ी खबर —
देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव
राजकीय पीजी कॉलेज में मतगणना जारी
12 राउंड के बाद बीजेपी की बढ़त जारी
बीजेपी के राजेंद्र गुर्जर 34237 वोटों से आगे
बीजेपी के राजेंद्र गुर्जर को कुल 64843 वोट मिले
दूसरे नंबर पर नरेश मीणा को मिले कुल 34606 वोट
कांग्रेस के केसी मीणा तीसरे नंबर पर पहुंचे
कांग्रेस प्रत्याशी कस्तूर चंद को कुल 17885 वोट मिले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *