जीत के साथ पुनेरी पल्टन अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंचे

नोएडा.
पुनेरी पल्टन ने नोएडा इंडोर स्टेडियम में रविवार को रिवेंज वीक के तहत खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 73वें मैच में एकतरफा अंदाज में बंगाल वारियर्स को 51-34 से हराते हुए अंक तालिका में तीसरा स्थान हासिल कर लिया। पल्टन को दो हार और दो टाई के बाद जीत मिली है जबकि बंगाल को लगातार पांचवीं हार मिली है।

पल्टन की जीत में आकाश शिंदे (9), मोहित गोयत (9) पंकज मोहिते (6) के अलावा डिफेंस से मोहित (5) औऱ गौरव (3) ने योगदान दिया। पल्टन ने रेड से 29 अंक लिए। बंगाल के लिए नितिन (13) के अलावा कोई खिलाड़ी चमक नहीं सका औऱ यही कारण है कि बंगाल 12 मैचों में सातवीं हार को मजबूर हुई। पल्टन को 12 मैचों में छठी जीत मिली।

बहरहाल, बंगाल ने रेड दो और डिफेंस से एक अंक लेकर 3-0 की लीड के साथ अच्छी शुरुआत की थी लेकिन पुणे ने छठे मिनट स्कोर बराबर कर दिया। फिर पल्टन ने बंगाल को सुपर टैकल सिचुएशन में डाला और फिर उसे आलआउट कर 9-5 की लीड ले ली। पल्टन यही नहीं रुके और बंगाल को फिर सुपर टैकल सिचुएशन में डालते हुए 13-6 की लीड ले ली।

मोहित के आने से पल्टन के रेडर्स अच्छा कर रहे थे। पल्टन ने रेड में 4 के मुकाबले सात अंक लिए जबकि डिफेंस में उसके नाम 2 के मुकाबले तीन अंक आए। ब्रेक के बाद सुशील ने डू ओर डाई रेड पर दो अंक ले आलआउट टाला और फजल को भी रिवाइव करा लिया। इसके बाद बंगाल ने लगातार दो अंक लेकर 10-14 स्कोर के साथ वापसी की राह पकड़ी।

आकाश ने हालांकि इसके बाद मंजीत को आउट कर न सिर्फ फासला 7 का किया बल्कि बंगाल को सुपर टैकल सिचुएशन में ला दिया। फिर डिफेंस ने सुशील को भी लपक लिया। इस बीच मोहित ने दूसरी बार फजल का शिकार कर लिया औऱ फिर पल्टन ने बंगाल को आलआउट कर 22-11 की लीड ले ली।

पल्टन ने आलइन के बाद भी दो अंक लिए औऱ 24-11 स्कोर के साथ पाला बदला। आलइन के बाद बंगाल ने 1 के मुकाबल दो अंक लिए लेकिन पंकज ने ,सुपर रेड के साथ स्कोर 28-13 कर दिया। बंगाल पर तीसरी बार आलआउट का खतरा था लेकिन नितिन ने नितेश को रिवाइव करा लिया। पल्टन के डिफेंस ने हालांकि नितेश को लपक तीसरी बार आलआउट लिया।

इस बीच मोहित ने तीसरी बार फजल का शिकार किया और स्कोर 36-17 कर दिया। बंगाल का डिफेंस बिल्कुल नहीं चल रहे थे। उसने 22 फेल्ड टैकल किए और इसी कारण वह फिर से सुपर टैकल सिचुएशन में थी। ब्रेक के बाद प्रवीण ने मोहित को लपक बंगाल को दो अंक दिलाए लेकिन फिर पल्टन ने चौथी बार आलआउट लेते हुए 44-21 की लीड ले ली।

अब चार मिनट बचे थे। बंगाल के लिए हार के फासले को कम करने के अलावा कुछ नहीं बचा था औऱ बंगाल ने इसे कर दिखाया। उसने पल्टन को पहली बार आलआउट कर स्कोर 31-48 कर दिया। इसके साथ नितिन ने अपना सुपर-10 भी पूरा किया। आलइन के बाद भी बंगाल ने दो अंक लिए लेकिन वापसी के दरवाजे उसके लिए बंद हो चुके थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *