डायरेक्टर सुकुमार ने ही बचाया मेरा करियर : अल्लू अर्जुन

मुंबई

अल्लू अर्जुन इस वक्त 'पुष्पा 2: द रूल' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, और उनका कहना है कि डायरेक्टर सुकुमार ने ही उनका करियर बचाया। अल्लू अर्जुन ने यह भी बताया कि डेब्यू फिल्म के बाद वह बेरोजगार हो गए थे। कोई भी उन्हें फिल्म देने के लिए तैयार नहीं था।

अल्लू अर्जुन और सुकुमार ने करीब 20 साल पहले एक साथ करियर शुरू किया था। अल्लू अर्जुन को सुकुमार ने फिल्म 'आर्या' में मौका दिया। यह ब्लॉकबस्टर रही। इसके बाद दोनों की जोड़ी ने 'आर्या 2' और 'पुष्पा: द राइज' की, जो ब्लॉकबस्टर रहीं। अब सुकुमार और अल्लू अर्जुन Pushpa 2: The Rule में साथ आ रहे हैं, जो 5 दिसंबर को रिलीज होगी।

'इंडियन एक्सप्रेस' के मुताबिक, अल्लू अर्जुन ने चेन्नई में एक इवेंट में सुकुमार संग अपने 20 साल के रिश्ते पर बात की और दिल छू लेने वाला खुलासा किया। वह बोले, 'मैंने राघवेंद्र राव गारू की फिल्म 'गंगोत्री' से बतौर लीड एक्टर डेब्यू किया था। बतौर डायरेक्टर उन्होंने सुपरहिट फिल्म दी, लेकिन एक एक्टर के रूप में डिलीवर नहीं कर पाया।'

अल्लू अर्जुन ने आगे कहा, 'इस फिल्म की रिलीज के बाद किसी ने मुझे काम नहीं दिया। कोई मेरे पास काम लेकर नहीं आया। तब एक डेब्यू फिल्ममेकर मेरे पास 'आर्या' लेकर आए, और उसके बाद मैंने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।'

अल्लू अर्जुन फिर बोले, 'जब मैं पीछे मुड़कर अपने करियर की तरफ देखता हूं और अगर मुझे किसी एक शख्स का नाम लेना हो, जिसका मेरे करियर पर बड़ा प्रभाव रहा, तो वह सुकुमार हैं। अभी वह फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन में बिजी हैं। सुक्कू मैं तुम्हें मिस कर रहा हूं। हम साथ हैं।'

'पुष्पा 2' का बजट
'पुष्पा 2' की बात करें, तो इसका बजट 400-500 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। फिल्म में रश्मिका मंदाना भी हैं। मेकर्स को विश्वास है कि यह फिल्म 1000 करोड़ के क्लब में जरूर शामिल होगी। फिल्म को 5 दिसंबर को थिएटर्स में पैन इंडिया रिलीज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *