फरीदाबाद.
फरीदाबाद में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के घर के पास सड़क पर कार सवार युवकों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कारतूस का एक खोखा बरामद किया है। वहीं, आशंका है कि सोमवार देर रात स्विफ्ट कार सवार बदमाशों ने फायरिंग की है। फायरिंग में किसी के घायल होने की अभी सूचना नहीं है। सेक्टर-31 थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बताया गया कि इस दौरान गोली इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के एक कर्मचारी के कान को छूकर निकल गई। कर्मचारी के कान में लोट लगी है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस की जांच में पता चला कि सोमवार देर रात बाइक सवार की कार से टक्कर हो गई थी। इसके बाद कार चालक से उसकी बहस हो गई थी। इसी दौरान विवाद बढ़ने पर फायरिंग की गई। उधर, अभी सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही फायरिंग करने वालों की पहचान कर ली जाएगी। फिलहाल पुलिस की जांच जारी है।