ब्रेकिंग न्यूज

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दी थी धमकी, पप्पू यादव को बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर गिफ्ट, गोली-ग्रेनेड बेअसर रहेगा

पूर्णिया
पूर्णिया के बाहुबली सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को उनके एक मित्र ने बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर कार गिफ्ट की है जो सांसद के पूर्णिया आवास पहुंच गई है। जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर उसके गैंग के लोगों ने पप्पू यादव को फोन करके मारने की धमकी दी थी। पप्पू यादव ने मुंबई में एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर लिखा था कि सरकार अगर इजाजत दे तो वो दो टके के क्रिमिनल लॉरेंस बिश्नोई के पूरे नेटवर्क को खत्म कर देंगे। इसके बाद पप्पू यादव को फोन पर माफी मांगने नहीं तो नतीजे भुगतने की धमकी दी गई थी। पप्पू यादव ने पूर्णिया में स्थानीय पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रकाश नाम के उनके मित्र ने 15 दिन के अंदर विदेश से यह गाड़ी मंगवाकर दी है ताकि वो सुरक्षित रह सकें। पप्पू यादव ने बताया कि इस गाड़ी को ना ग्रेनेड से उड़ा सकते हैं और ना ही रॉकेट लॉंचर से उड़ा सकते हैं। पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि तो अब आप सुरक्षित हैं तो पप्पू यादव ने कहा कि गाड़ी सुरक्षित है, वो सुरक्षित हैं या नहीं वो नहीं कह सकते। जब तक गाड़ी में हैं, तब तक सुरक्षित हैं।
 
एसयूवी कार को बुलेटप्रूफ करने वाली विदेशी कंपनियों की वेबसाइट पर देखने से पता चलता है कि बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर की कीमत करोड़ों में होगी। विदेश से मंगवाने की वजह से उस पर टैक्स अगल से लगता होगा। कई कंपनियां हैं जो लैंड क्रूजर समेत कई गाड़ियों को बुलेटप्रूफ बनाती हैं। इन कंपनियों का दावा है कि ऐसी कार में बैलिस्टिक स्टील और मिलिट्री ग्रेड ग्लास का इस्तेमाल होता है जिससे इन पर गोलियां काम नहीं करती, ना ग्रेनेड या बम काम करता है। इन गाड़ियों के टायर पर भी गोलियों का असर नहीं होता क्योंकि गोली या बम से टायर खराब भी हो तो अंदर का ढांचा गाड़ी को भागने में मदद करता है।
 
सुरक्षा मानकों के लिहाज से लैंड क्रूजर विश्वसनीय
बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर सुरक्षा के पैमाने पर सबसे विश्वसनीय माना जाता है। पॉलीकार्बोरेटेड और लीड के मिश्रण से बने बुलेट प्रूफ बैलेस्टिक ग्लास को लगाया जाता है। ये ग्लास आम तौर पर 500 राउंड गोलियां सहने की क्षमता रखती है। बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर के अंदर-बाहर फ्रेम पर बैलिस्टिक लेयर लगाया जाता है जिससे धमाके का असर न हो।

पूर्णिया में पप्पू यादव के कार्यालय अर्जुन भवन में आर्म्स डिटेक्टर दरवाजा लगा
बुलेटप्रूफ कार आने से पहले ही पूर्णिया में पप्पू यादव के कार्यालय अर्जुन भवन में आर्म्स डिटेक्टर दरवाजा लगाया गया था। इससे आने-जाने लोगों पर नजर रखी जा रही है ताकि कोई हथियार को लेकर ना आ सके। पप्पू यादव से मिलने रोजाना काफी संख्या में लोग आते हैं।

सांसद पप्पू यादव को मिली है वाई श्रेणी की सुरक्षा
पप्पू यादव को सरकार से वाई कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है। वाई कैटेगरी सिक्योरिटी कवर में रहने वाले वीआईपी की सुरक्षा में पैरामिलिट्री फोर्स के 8 जवान रहते हैं जिसमें एक-दो कमांडो भी शामिल हो सकते हैं। एक महीने के दौरान पप्पू यादव को अलग-अलग नंबरों से डेढ़ दर्जन धमकी मिल चुकी है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर बयान देने के बाद पप्पू को अधिकांश मामले में धमकाने वालों ने माफी मांगने कहा है। पुलिस भी धमकियों की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *