बाबा बागेश्वर आज 1 लाख युवाओं को दिलाएंगे सनातन रक्षा संकल्प, इंदौर में खास आयोजन

इंदौर

इंदौर में आज संघ की एक बड़ी बैठक संघ कार्यालय सुदर्शन पर चल रही है। बैठक में सभी आनुषंगिक संगठनों के साथ ही व्यापारी संगठन भी शामिल हुए हैं। बैठक में बीजेपी विधायकों के साथ पदाधिकारी भी मौजूद हैं।

यह बैठक कब तक चलेगी, इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है की संघ दिसंबर में एक बड़े आयोजन करने की तैयारी में हैं।

बीजेपी इंदौर महानगर अध्यक्ष गौरव रणदीवे ने बैठक को लेकर बताया कि सर्व हिंदू समाज द्वारा यह बैठक आयोजित की गई थी। बांग्लादेश में जिस तरह से हिंदुओं पर अत्याचार और वीभत्स घटनाएं हो रही हैं, उसको लेकर देश में आक्रोश है। 4 दिसंबर को 4 लाख से ज्यादा लोग सड़कों पर उतर कर आक्रोश प्रकट करेंगे। 4 दिसंबर को लालबाग से लेकर कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकालकर ज्ञापन दिया जाएगा। व्यापारी संगठनों ने बांग्लादेश की घटनाओं को लेकर जिस प्रकार का आक्रोश दिखाया है, उससे 4 दिसंबर को आधे दिन व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे जाने की भी उम्मीद है।

बैठक में शामिल इंदौर बीजेपी जिलाध्यक्ष चिंटू वर्मा ने बताया कि सर्व हिंदू समाज और संघ परिवार के जितने वैचारिक संगठन हैं, वह इस बैठक में शामिल हुए थे। इंदौर में हिंदू समाज 4 तारिख को बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ विशाल प्रदर्शन करने जा रहा है। जिसमें हम भी सहभागिता दे रहे हैं।
 

देश में तीन दिन तक संघ करेगा प्रदर्शन

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक संघ पूरे देश में तीन दिन तक अलग-अलग संगठन के माध्यम से प्रदर्शन करेगा, जो 2, 3 और 4 दिसंबर को होगा। उनका कहना है की यह प्रदर्शन बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं के समर्थन में किया जाएगा।

बताया कि, बंद के दौरान सभी संगठनों के कार्यकर्ता और पदाधिकारी इंदौर के लालबाग में एकत्रित होंगे और उसके बाद कलेक्ट्रेट जाकर ज्ञापन सौंपेंगे। इसके पहले कल भी संघ के मालवा प्रांत की एक वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया था।

जिसमें इंदौर बीजेपी के संगठन प्रभारी राघवेंद्र गौतम और बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती शामिल हुए थे। बता दें जिला स्तर पर शुक्रवार से ही बैठकें शुरू हो गई हैं,आज भी सभी जिलों में उसी क्रम में बैठकें हो रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *