बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में विराट ने शतक ठोक गेंदबाजों की नींद उड़ा दी

नई दिल्ली
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में विराट कोहली ने शतक ठोक गेंदबाजों की नींद उड़ा दी है. पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय धुरंधर ने अपने करियर की 81वीं इंटरनेशनल सेंचुरी जमाई. अब एडिलेड में खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले में उनके पास ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी का मौका है. पिंक बॉल टेस्ट में सेंचुरी ठोकने वाले विराट कोहली अकेले भारतीय हैं. उनको पास ब्रैडमैन के 75 साल से इस रिकॉर्ड पर चल रहे राज को खत्म करने का मौका होगा.

जब भारत और ऑस्ट्रेलिया 6 दिसंबर को एडिलेड ओवल में डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेंगे तो विराट कोहली पर सबकी नजर रहेगी. उनके पास ब्रैडमैन के सबसे बड़े रिकॉर्ड की बराबरी करने या उसे पार करने का मौका होगा. ब्रैडमैन ने 1930 से 1948 के बीच इंग्लैंड में 19 मैचों में 11 शतक लगाए थे. किसी भी विदेशी बल्लेबाज की तरफ से एक देश में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल सेंचुरी का रिकॉर्ड है.

कौन-कौन लिस्ट में शामिल
साल 2011 में खेलना शुरू करने के बाद से कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में 43 मैचों में 10 शतक लगाए हैं. इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के दिग्गज विवियन रिचर्ड्स (इंग्लैंड में 8 शतक), भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (वेस्टइंडीज में 7 शतक), इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी जैक हॉब्स (ऑस्ट्रेलिया में 9 शतक), और भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (श्रीलंका में 9 शतक) भी शामिल हैं. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में 43 मैचों में 54.20 की औसत से 2710 रन बनाए हैं. इसमें दिसंबर 2014 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेली गई उनकी 169 की सबसे बड़ी पारी भी शामिल है.

पर्थ में विराट ने ठोकी सेंचुरी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट की पहली पारी में विराट कोहली सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए थे. इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 100 रन की पारी खेली. इस पारी की बदौलत भारत ने 6 विकेट पर 487 रन का स्कोर बना पारी घोषित कर ऑस्ट्रेलिया 534 का विशाल लक्ष्य दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *