मुस्लिम के घर में नमाजियों के एकत्रित होने और सामूहिक नमाज पढ़े जाने पर हिंदूवादी संगठनों ने किया हंगामा

टिहरी
उत्तराखंड के टिहरी जिले में एक नया विवाद खड़ा हो गया है। टिहरी जिले के नरेंद्रनगर में एक मुस्लिम के घर में नमाजियों के एकत्रित होने और सामूहिक नमाज पढ़े जाने पर हिंदूवादी संगठनों ने हंगामा खड़ा कर दिया है। उन्होंने धमकी दी कि वह उस घर में शुक्रवार को हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। धमकी देते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

टिहरी जिले के नरेंद्रनगर में एक घर के परिसर में नमाज पढ़ने के विरोध में बजरंग दल, विहिप और राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन ने हनुमान चालीसा पाठ की धमकी दी है। गुरुवार को स्थानीय प्रशासन ने मामले को सुझलाने का प्रयास किया, लेकिन संगठन अपने फैसले पर अड़े हुए हैं। दरअसल, नरेंद्रनगर में मंगलवार को एक घर के परिसर में खुले में नमाज पढ़ी गई। इसमें दूसरे स्थानों से भी बुलाकर लोगों को शामिल करने का आरोप है। इसे लेकर कुछ संगठनों ने विरोध जताया।

मामले को लेकर क्षेत्र में तनाव बढ़ता देख गुरुवार को नरेंद्रनगर के एसडीएम देवेंद्र सिंह नेगी ने बैठक की। इसमें घर के परिसर में नमाज पढ़ने वाले परिवार को बुलाया गया और उन्हें इस बाबत समझाया गया। एसडीएम ने बताया कि परिवार ने भरोसा दिया है कि वह बाहर के लोगों को बुलाकर कोई धार्मिक गतिविधि नहीं करेंगे।

एसडीएम ने बताया कि हनुमान चालीसा का पाठ करने की चेतावनी देने वाले संगठनों के लोगों से भी वार्ता की जा रही है। वहीं बजरंग दल के पदाधिकारी नरेश उनियाल ने कहा कि शुक्रवार को हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। सोशल मीडिया पर घटना के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इनमें कुछ लोग उस मुस्लिम परिवार के साथ बहस करते दिख रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *