ब्रेकिंग न्यूज

वर्ल्डवाइड 600 करोड़ के करीब पहुंची ‘पुष्पा 2: द रूल’

मुंबई

अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2: द रूल' रिलीज के बाद से ही हर दिन नए रिकॉर्ड्स बनाने में लगी है। पांच दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने 11 रिकॉर्ड्स बनाए थे और बंपर कमाई की। अब तीसरे दिन यानी पहले शनिवार को इसने इतिहास रच दिया। सुकुमार के निर्देशन में बनी 'पुष्पा 2' ने हिंदी में सिर्फ तीन दिन में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। वहीं, वर्ल्डवाइड यह तीन दिन में ही 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है।

164.25 करोड़ की ओपनिंग के साथ ही 'पुष्पा 2' देश और दुनियाभर की सबसे तगड़ी ओपनर बन गई थी। यही नहीं, इसने दो दिन में ही अपने प्रीक्वल 'पुष्पा: द राइज' के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया। जिस रफ्तार से 'पुष्पा 2' बॉक्स ऑफिस पर दौड़ रही है, लग रहा है कि यह बहुत जल्द देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली विदेशी फिल्मों में से एक बन जाएगी।

'पुष्पा 2' वर्ल्डवाइड कलेक्शन डे 3
'पुष्पा 2' ने रिलीज के दो दिनों के अंदर वर्ल्डवाइड 421.30 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया था। अब तीन दिन में ही यह 600 करोड़ के नजदीक पहुंच गई है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, अल्लू अर्जुन की इस फिल्म ने तीन दिनों में दुनियाभर में 598.90 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। वहीं, इसने तीन दिन में ओवरसीज के सिनेमाघरों में 135 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। जबकि देशभर में 'पुष्पा 2' का तीन दिन का ग्रॉस कलेक्शन 463.9 करोड़ पर पहुंचा है।

तीन द‍िनों में 'पुष्‍पा 2' का वर्ल्‍डवाइड ग्रॉस कलेक्‍शन – 598.90 करोड़ रपये
तीन द‍िनों में 'पुष्‍पा 2' का ओवरसीज ग्रॉस कलेक्‍शन – 135.00 करोड़ रुपये
तीन द‍िनों में देश में 'पुष्‍पा 2' का ग्रॉस कलेक्‍शन – 463.90 करोड़ रुपये
तीन द‍िनों में देश में 'पुष्‍पा 2' का नेट कलेक्‍शन – 387.95 करोड़ रुपये

'पुष्पा: द राइज' को वर्ल्डवाइड लाइफटाइम कमाई में भी पछाड़ा
'पुष्पा 2' ने 'पुष्पा: द राइज' को लाइफटाइम कमाई के मामले में देश में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में पछाड़ दिया है। 'पुष्पा: द राइज' ने साल 2021 में रिलीज होने पर वर्ल्‍डवाइड 350.10 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन किया था। लेकिन 'पुष्पा 2' ने तीन दिन में ही 598.90 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है।

द‍िन देश में नेट कलेक्‍शन वर्ल्‍डवाइड ग्रॉस कलेक्‍शन
पेड प्रीमियर (तेलुगू) 10.65 करोड़ रुपये
पहला द‍िन, 05 द‍िसंबर 2024, गुरुवार 164.25 करोड़ रुपये 275.20 करोड़ रुपये
दूसरा द‍िन, 06 द‍िसंबर 2024, शुक्रवार 93.8 करोड़ रुपये 146.10 करोड़ रुपये
तीसरा दिन, 07 दिसंबर 2024, शनिवार 119.25 करोड़ रुपये 177.6 करोड़ रुपये
कुल कमाई- 387.95 करोड़ रुपये 598.90 करोड़ रुपये

'पुष्पा 2' की हिंदी और तेलुगू वर्जन से कमाई
'पुष्पा 2' में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना, फहाद फासिल और तारक पोनप्पा जैसे कलाकार हैं। फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। पर दिलचस्प बात है कि मूल रूप में तेलुगू भाषा में बनी 'पुष्पा 2' इससे ज्यादा हिंदी वर्जन से कमाई कर रही है। तीन दिन में ही हिंदी वर्जन ने 200.7 करोड़ और तमिल वर्जन ने 154.55 करोड़ कमाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *